जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर गांव को सड़क से जोड़ने के अभियान के अंतिम चरण में क्षेत्र के दो और मोटर मार्गों के निर्माण को लेकर सरकार ने 85 लाख 81 हजार स्वीकृत कर दिए हैं। प्रदेश के उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के प्रयासों से राज्य योजना के अंतर्गत खिर्सू ब्लाक के अंतर्गत लालमाटी से जोगडी मोटर मार्ग का चमोल कट्टाखोली तक विस्तार करने को लेकर 44 लाख 12 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं।
खिर्सू से खेड़ाखाल सड़क के किमी 17 से चोरकंडी गांव तक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर 41 लाख 69 हजार स्वीकृत हुए हैं। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत का कहना है कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हर गांव तक सड़क पहुंचाने की मुहिम अब अंतिम चरण पर भी है। जिनके लिए अलग-अलग मदों से भी धन की स्वीकृति के साथ ही धन अवमुक्त भी किया जा रहा है। पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण हो जाने से आधा दर्जन से अधिक गांवों की जनता को सड़क सुविधा भी मिलेगी।
थराली बाजार से भेंटा तक सड़क की मांग को धरना
संवाद सहयोगी, थराली। थराली के भेंटा वार्ड तक सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को भी भेंटा सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले कई ग्रामीण तहसील प्रांगण पहुंचे। यहां आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जब तक थराली अपर बाजार से भेंटा तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
बीती सोमवार को सैकड़ों की संख्या में भेंटा के ग्रामीणों ने तहसील में मार्ग निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया था। इस मौके पर धरने पर बैठे संदीप रावत ने कहा कि कई बार सरकार को अवगत करने के बाद भी एकमात्र मांग पूरी नहीं की। उन्होंने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुहार लगाने के बाद भी विधायक ने कभी सकारात्मक रुख नहीं दिखाया। यदि शीघ्र उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो अनशन करने को मजबूर होंगे। दूसरे दिन धरने पर बैठने वालों में संदीप रावत, महिपाल सिंह गुसाईं, नंदन सिंह गुसाईं, सुरेंद्र सिंह रावत, कुंवर सिंह फर्स्वाण, सुशील रावत, आरिफ आदि मौजूद थे।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में दो मोटर मार्ग निर्माण के लिए 85 लाख रुपये स्वीकृत - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment