Rechercher dans ce blog

Thursday, November 11, 2021

दो करोड़ 88 लाख से महेबा का बनेगा टिकावली मार्ग - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, महेबा: ग्रामीण क्षेत्र की दशा सुधारने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। महेबा से टिकावली मार्ग पीएमजीएसवाई योजना से बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने दो करोड़ 88 लाख 39 हजार की धनराशि स्वीकृत की है। जिसका कार्य प्रारंभ हो गया है। मार्ग पूर्ण हो जाने पर 10 से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। दो दशक पहले बना टिकावली मार्ग बुरी तरह से उखड़ गया था। जिस पर पैदल चलना भी दुश्वार था। विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के प्रयास से एमआरएल मार्ग संख्या 17 के लिए उत्तर प्रदेश के पैकेज संख्या 3667 के तहत पांच किमी लंबा मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सम्मिलित किया गया है जिसके निर्माण के लिए सरकार ने दो करोड़ 88 लाख 39 हजार की धनराशि स्वीकृत की है। इस मार्ग का निर्माण कार्य औरैया की फर्म रवि बिल्डर एंड कान्ट्रेक्टर के द्वारा शुरू करा दिया गया है। जिसका निर्माण तीन जून 2022 तक पूरा होना है।

------------------

इन गांवों को मिलेगी राहत

ब्लाक मुख्यालय महेबा से जोड़ने वाले इस मार्ग के निर्माण हो जाने पर क्षेत्र के हथनौरा, सिकरी रहमानपुर, पिपरौंधा, टिकावली, नूरपुर, नसीरपुर, मुसमरिया, खल्ला, खांखरी, बिनौरा वैद्य, चुर्खी, रिनिया सहित कई गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। अभी तक इन गांवों के लोग ब्लाक तक आने के लिए वाया नियामतपुर या आटा होकर 20 से 30 किमी तक का चक्कर काटते थे। अब सात से 15 किमी की दूरी तय करके ही ब्लाक पहुंच जाया करेंगे।

---------------

जिम्मेदार बोले

पीएमजीएसवाई के अधिशाषी अभियंता रामकुमार ने बताया मार्ग निर्माण के लिए ठेकेदार को एक वर्ष का समय दिया गया है। निर्माण के बाद 5 वर्ष तक अनुरक्षण की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। जिसके लिए भी 34 लाख 52 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


दो करोड़ 88 लाख से महेबा का बनेगा टिकावली मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...