ताज नगरी आगरा के मुगल रोड का नाम अब महाराजा अग्रसेन मार्ग कर दिया गया है. दरअसल आगरा के मेयर नवीन जैन ने मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने का ऐलान किया था. जिसके बाद मुगल रोड के स्थान पर महाराजा अग्रसेन मार्ग के नाम की पट्टिका भी लगा दी गई है. नामकरण के दौरान मेयर नवीन जैन और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे. गौरतलब है कि मेयर नवीन जैन ने अग्रसेन मार्ग महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों को समर्पित कर दिया है.
पहले सुल्तानगंज पुलिया का बदला गया था नाम
वहीं इससे पहले सुल्तानगंज पुलिया के नाम बदलकर सत्यप्रकार विकल के नाम पर विकल चौक रखा गया. मेयर आगरा नवीन जैन ने बताया कि आगरा ऐतिहासिक नगरी है और इसका अपना महत्व है , हमनें मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम रखा है. उन्होंने कहा कि अब आजम खान के नाम वाले मार्ग को भी बदलकर स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम किया जाना है, क्योंकि अशोक सिंघल का जन्म वही हुआ है और बहुत जल्दी हम अशोक सिंघल मार्ग का लोकापर्ण करने जा रहे है.
इस वजह से बदला जा रहा है मार्गों का नाम
नगर निगम द्वारा मार्गों के नाम को महापुरुषों के नाम पर रखने से प्रशंसा की जा रही है. फिलहाल हमने महाराजा अग्रसेन मार्ग पट्टिका का लोकापर्ण किया है. हम यही संदेश देना चाहते है कि आने वाले पीढ़ी अपने परिजनों से इन महापुरुषो के बारे जानें. मेयर ने आगे कहा कि मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि यहां महाराजा अग्रसेन के मनाने वालो की संख्या काफी ज्यादा है. कमला नगर, विजय नगर, न्यू आगरा,बल्केश्वर क्षेत्रो में महाराजा अग्रसेन के अनुयायी रहते हैं.
ये भी पढ़ें
Agra News: आगरा में मुगल रोड का बदला गया नाम, 'महाराजा अग्रसेन' के नाम से जाना जाएगा मार्ग - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment