Rechercher dans ce blog

Thursday, November 25, 2021

Agra News: अब मुगल रोड नहीं महाराजा अग्रसेन मार्ग कहिए जनाब, ताजनगरी में मेयर बदला एक और सड़क का नाम - TV9 Hindi

Agra News: अब मुगल रोड नहीं महाराजा अग्रसेन मार्ग कहिए जनाब, ताजनगरी में मेयर बदला एक और सड़क का नाम

अग्रसेन मार्ग का उद्घाटन

ताजनगरी आगरा (Agra) में सड़कों और चौराहों का नाम बदलने की प्रक्रिया जारी है. वहीं शहर मेयर नवीन जैन (Agra Mayor Naveen Jain) ने गुरुवार को मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन कर दिया और इसका उद्घाटन किया. असल में राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई शहरों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों के नाम बदलने के बाद आगरा में अब तक कई जगहों के नाम बदले जा चुके हैं.

असल में आगरा मेयर नवीन जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम बदलने के फैसले के बाद आगरा के कई चौकों और सड़कों के नाम बदल दिए हैं. वहीं सुल्तानगंज की पुलिया (विकल चौक) में स्थित मुगल रोड का नाम महाराजा अग्रसेन जी रखा है. वैश्य समुदाय महाराजा अग्रसेन को भगवान के रूप में पूजता है. उन्होंने हर घर से एक ईंट और एक रुपया का वैचारिक आंदोलन चलाकर समाज को आपस में जोड़ने और मजबूत करने का काम किया था. गुरुवार को शिव शंकर सेवा सदन के पास कमला नगर में सड़क का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस मौके पर मुगल रोड का नाम बदलकर अग्रसेन मार्ग कर दिया गया.

वैश्य समुदाय ने जताया आभार

असल में इस सड़क को पहले मुगल रोड के नाम से जाना जाता था, जिसे अब अग्रसेन मार्ग कर दिया. इसको लेकर शहर के वैश्य समुदाय ने मेयर को बधाई दी और उनका आभार जताया. कार्यक्रम में मेयर नवीन जैन ने बताया कि विकल चौक से एंट्री रोड का नाम मुगल रोड रखा गया है और इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को नहीं थी. लोगों का कहना है कि महाराजा अग्रसेन के हजारों अनुयायी और वैश्य समुदाय के लोग कमला नगर इलाके में रहते हैं. इसीलिए स्थानीय लोगों ने इस सड़क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का अनुरोध किया.


शहर में पहले भी बदले जा चुके हैं नाम

आगरा में ऐसी कई जगहें हैं. जिनका नाम पहले भी बदला जा चुका है. शहर में कुछ समय पहले रामबाग से भगवान टॉकीज रोड के बीच में स्थित सुल्तानगंज के पुलिया चौक का नाम विकल चौक रखा गया था. जबकि इसके बाद घटिया आजम खां चौराहे को अशोक सिंघल मार्ग घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Lucknow: अलकायदा के लखनऊ कनेक्शन की तलाश में NIA ने की जम्मू-कश्मीर में छापेमारी, जांच में खुलेंगे बड़े राज

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: कानपुर दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक! सोशल मीडिया पर लीक हुआ था सुरक्षा प्लान, एडीसीपी ट्रैफिक करेंगे जांच

Adblock test (Why?)


Agra News: अब मुगल रोड नहीं महाराजा अग्रसेन मार्ग कहिए जनाब, ताजनगरी में मेयर बदला एक और सड़क का नाम - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...