मेरठ, जेएनएन। बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग की मांग को चलाया जा रहे आंदोलन ने तेजी पकड़ ली है। रविवार को इलाके के जैननगर, प्रेमपुरी, अंकुर एन्क्लेव व शातिनगर के लोगों ने रेलवे रोड पर जैननगर तिराहा स्थित जैन मंदिर पर लिंक मार्ग की मांग वाली तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
यहां कालोनियों के लोग सुबह 11 बजे से ही मंदिर पर आकर डट गए। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि लिंक मार्ग की माग पर निर्णायक कार्रवाई के लिए जरूरी सेना व प्रशासनिक अधिकारियों के सर्वे में देरी हो रही है। जनप्रतिनिधि उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वहीं, गुरुवार को महावीर शिक्षा सदन की छात्राओं द्वारा लिंक मार्ग के समर्थन में निकाली गई रैली को रोकने के प्रयास पर नाराजगी जताई। धरने के दौरान लोगों ने लेकर रहेंगे लिंकमार्ग, लिंक मार्ग नहीं तो मतदान नहीं जैसे नारों से जिम्मेवारों को चेताया। इस दौरान देशभक्ति के गीतों के बीच प्रदर्शन कर रहे लोग उत्साह व जोश में नजर आए। लिंक मार्ग आदोलन व इसमें समर्थन दे रही विभिन्न कालोनियों की अगुवाई कर रही लिंक मार्ग जन आदोलन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि रोड के निर्माण के लिए पिछले माह 27 तारीख को सेना व प्रशासन की बैठक हुई थी। इसमें सड़क के लिए प्रस्तावित भूमि का टीम द्वारा जल्द सर्वे कराकर इसके निर्माण को लेकर फैसला लिया जाना था, लेकिन करीब एक माह बाद भी सर्वे की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में समिति ने आंदोलन तेज करने की योजना बनाई है, जिसमें समिति रविवार के साथ ही सप्ताह में एक दिन और लिंक मार्ग की मांग के लिए सड़क पर उतरेगी। इस दौरान पार्षद बीना गर्ग, अजीत जैन, राजवीर सिंह, अमित जिंदल, समिति के प्रचार प्रमुख गौरव चौधरी मौजूद रहे। सड़क के लिए निजी भूमि छोड़ने को हैं तैयार
टीपीनगर तिराहे से लेकर रेलवे रोड पर जैननगर तिराहे तक करीब आठ सौ मीटर लंबा लिंक मार्ग बनकर तैयार होगा। लोगों की समस्या को देखते हुए इस प्रस्तावित भूमि के दायरे में आने वाली अपनी निजी भूमि को जैननगर के सुधींद्र गुप्ता छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा दे और वे इस जनसमस्या के लिए भूमि छोड़ देंगे।
Edited By: Jagran
जनता की चेतावनी..लिंक मार्ग नहीं तो मतदान नहीं - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment