Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 23, 2021

सुरईघाट से पनारी मार्ग की सड़क गड्ढों में हुई तब्दील, क्षतिग्रस्त पड़ा पुल - अमर उजाला

पंचमुखी हनुमान मंदिर रोड पर गडढे ही गडढे - फोटो : LALITPUR

ख़बर सुनें

ललितपुर। शहर के खिरकापुरा बाईपास से सुरईघाट होकर पनारी जाने वाला मार्ग जर्जर हो गया है। सड़क में गड्ढा होने से दो और चार पहिया वाहन के निकलने में परेशानी हो रही है। उखड़ी सड़क से वाहन निकलने पर धूल के गुबार उठ रहे हैं। स्थिति यह है कि अधिकांश लोग दो किलोमीटर का चक्कर लगाकर कैलगुवां तिराहे से निकलने को मजबूर हो गए हैं। वहीं पुल के क्षतिग्रस्त होने से भारी वाहनों की निकासी तीन वर्ष से ठप हो गई है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विज्ञापन

खविरिकापुरा हाइवे मार्ग से सुरईघाट होकर पनारी जाने वाला मार्ग प्रमुख मार्ग है। पनारी के आसपास व बानपुर क्षेत्र के निजी वाहनों से शहर आने वाले लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। ऐसे में सड़क पर दिन भर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। पैदल आने वाले लोग भी इसी रास्ते से शहर में आते हैं। अब सड़क खस्ताहाल हो गई है। शिकायत के बाद भी संबंधित अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी बनी हुई है।
सुरईघाट पुल क्षतिग्रस्त से भारी वाहनों की आवाजाही है बंद
दरअसल लगभग तीन वर्ष पूर्व बारिश होने से बांध के साइफन खुल गए थे और नदी में आए ज्यादा पानी से सुरईघाट पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल के टूटने से दो पहिया वाहन ही नहीं पैदल निकासी भी बंद हो गई थी जिसके बाद नगर पालिका द्वारा पुल पर मिट्टी व पाइप डाली गई, लेकिन कच्चा मार्ग व गड्ढे होने से सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। अब यहां से मात्र दो पहिया वाहनों की निकासी ही हो रही है। भारी वाहन अब भी लगभग दो किलोमीटर की दूरी से चक्कर लगाकर पहुंच रहे हैं।
-सड़क से वाहनों की निकासी में धूल के गुबार उड़ रहे हैं। इससे बाइक चालकों को दिखाई तक नहीं देता है। इस बारे में कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं करवाई जा रही।- विजय कुमार मुखिया
कई बार वाहन चालक पनारी मार्ग से भारी वाहन लेकर सुरईघाट की ओर आते हैं, पुल की स्थिति देखकर वापस हो जाते हैं। खलिरकापुरा बाईपास से सुरईघाट तक सड़क में कई जगहों पर कट भी हो गए हैं। वहीं सड़क को काटकर नाली निकाले जाने से गड्ढे हो गए हैं। - लोकेश कुमार सोनी
टूटी सड़क से वाहनों की निकासी के दौरान धूल के गुबार उड़ रहे हैं। इससे बाइक चालकों को आगे तक का दिखाई नहीं देता है। ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। दोपहिया पर दूसरी सवारी खासकर महिला को बिठाकर निकलना तक मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क में डामर नजर नहीं आ रहा है। सड़क की गिट्टी उखड़ने से हुए गड्ढे हो गए हैं। पूरा रास्ता कच्चा हो गया है।
- रामस्वरूप कुशवाहा
सुरईघाट पुल से आगे पंचमुखी हनुमान मंदिर से पनारी कैलगुवां संपर्क मार्ग की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। हालत यह है कि कहीं भी डामर नजर नहीं आ रहा है। कच्ची सड़क ही नजर आ रही है। इसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कई बार तो दो पहिया वाहन गिट्टी से फिसलकर गिर रहे हैं। पुल लगभग तीन वर्ष से अधिक समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है। जहां से दो पहिया वाहनों की ही निकासी हो पा रही है।
- राजेश कुमार
सुरईघाट पुल के निर्माण का प्रस्ताव 15वें वित्त आयोग के माध्यम से करने के लिए जिला प्रशासन को इस्टीमेट भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
- रजनी साहू, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद
सुरई घाट पनारी मार्ग पड़ा जर्जर

सुरई घाट पनारी मार्ग पड़ा जर्जर- फोटो : LALITPUR

Adblock test (Why?)


सुरईघाट से पनारी मार्ग की सड़क गड्ढों में हुई तब्दील, क्षतिग्रस्त पड़ा पुल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...