Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 23, 2021

बरमूपुर मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण होते परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

औरैया। शहर से सटे बरमूपुर गांव की हालत अफसरों की अनदेखी के कारण खराब होती जा रही है। मुख्य मार्ग पर सालों से गड्ढे और जलभराव से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती है। शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
विज्ञापन

फफूंद रोड पर नहर के समीप बरमूपुर गांव है। शहर से सटे इस गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों को विकास के लिए जिला प्रशासन से काफी उम्मीद थी, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण सालों से गांव में जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल सका है।
स्थिति यह है कि जल निकासी का समुचित प्रबंध न होने से मुख्य मार्ग पर पानी भरता है। इधर, वाहनों के निकलने के कारण अब बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे बरमूपुर समेत कई गांव के लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग और जलभराव से निजात के लिए अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।
बरमूपुर गांव के धर्मेंद्र ने बताया कि जलभराव से काफी परेशानी हो रही है। स्कूल आने व जाने के दौरान बच्चे भी गिरकर घायल हो रहे हैं। गंदगी के कारण बीमारी फैलने का डर है। जल्द जलभराव से निजात मिले।
बरमूपुर के नागेंद्र ने बताया कि जल निकासी न होने का कारण मुख्य मार्ग की हालत बहुत खराब है। शहर से गांव सटा होने के कारण लोगों को विकास की काफी उम्मीद थी, लेकिन अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बरमूपुर के रवि मिश्रा ने बताया कि मुख्य मार्ग पर जलभराव के चलते ग्रामीण परेशान हैं। सड़क की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग और जिलाधिकारी से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
मुख्य मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन है। मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है। सड़क निर्माण के बाद ही जल निकासी की व्यवस्था ठीक हो सकेगी -दिव्या दुबे, ग्राम पंचायत सचिव

Adblock test (Why?)


बरमूपुर मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण होते परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...