Rechercher dans ce blog

Friday, November 19, 2021

सकरौली में मुख्य मार्ग पर टूटीं नालियां, जलभराव - दैनिक जागरण

संसू, जलेसर: सकरौली गांव में सड़क किनारे बनी नालियां टूट गई हैं। इससे जलभराव हो रहा है। नगला उदी सहित अन्य गांव को जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सकरौली गांव में बना ओवरहेड टैंक भी काफी समय से बंद है। इससे लोगों को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ता है।

सकरौली से नगला उदी को जाने वाला मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए अहम है। इसके जरिए लोग कई गांव तक पहुंचते हैं। मार्ग पर जल निकासी के लिए बनी नालियां टूट चुकी हैं। इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर ही जमा होता है। इससे लोगों को राह निकलने में परेशानी होती है। जलभराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी खत्म नहीं हो रहा है। इसे लेकर लोगों में बीमारियां फैलने की दहशत बनी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ सकरौली गांव में लाखों रुपये खर्च करने के बाद बना ओवरहेड टैंक भी शोपीस बना हुआ है। सात साल से लोगों को पाइप लाइन परियोजना से पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। इसे लेकर लोगों को पानी जुटाने के लिए सरकारी हैंडपंप या फिर अन्य माध्यमों का सहारा लेना पड़ता है। ग्राम प्रधान पवन प्रजापति ने बताया कि पेयजल टंकी चालू कराने के लिए अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है। नगला उदी मार्ग विधायक निधि से स्वीकृत हो चुका है। शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। सफाईकर्मी तैनाती के लिए अधिकारियों से कहा गया है।

-सफाईकर्मी की तैनाती नहीं:

जिला पंचायती राज कार्यालय सफाई कर्मचारियों के तबादले करने को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसके बाद भी कई पंचायतों में सफाई कर्मचारी का टोटा है। जलेसर के बाद सकरौली क्षेत्र के गांव नगला उदी में भी सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है। इसे लेकर गांव में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। नगला उदी को जाने वाले मार्ग पर भीषण गंदगी का साम्राज्य है। जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

-रामनिवास शर्मा गांव को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था मुहैया नहीं हो पा रही है। पाइप लाइन डालने के बाद ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी है।

-अरविद कुमार

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


सकरौली में मुख्य मार्ग पर टूटीं नालियां, जलभराव - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...