ब्लाक सयुना में जनता दरबार में पहुंची डीसी व उपस्थति लोग:- संवाद - फोटो : UDHAMPUR
ख़बर सुनें
चिनैनी। उधमपुर के ब्लॉक सयुना में बुधवार को उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने ब्लॉक दिवस का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही उन्होंने समस्याएं हल करने का आश्वासन भी दिया।
विज्ञापन
जनता दरबार में डीडीसी सदस्य सुभाष चंद्र, बीडीसी प्रमुख सुभाष, पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने उपायुक्त के समक्ष तमाम समस्याएं रखीं, जिनमें सबसे मुख्य मांग पीडीसी सड़क को लेकर थी। यह सड़क चिनैनी से उधमपुर को जोड़ती है। मगर, सड़क की दयनीय हालत से इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क की हालत में सुधार कर दिया जाए तो हाईवे पर आपात स्थिति के दौरान चिनैनी से सयुना व पावर हाउस सड़क का इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही हाईवे पर जाम की समस्या और हाईवे बंद होने की सूरत में भी इसका लाभ मिलेगा। वहीं, केवी स्कूल और आईटीआई कॉलेज को जल्द ब्लॉक सयुना में खोले जाने, सीएफसी इमारत और एनिमल हस्बैंडरी डिस्पेंसरी खोलने की मांग भी प्रमुख रूप से रखी गई।
उधर, स्कूलों में स्टाफ की समस्या, सत्यालता हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर हायर सेकेंडरी करने, धार गदिया मिडिल स्कूल का दर्जा बढ़ाने और अन्य स्कूलों का दर्जा बढ़ाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर पंचायत घर सयुना और ओसू को जल्द बनाकर सौंपने की मांग रखी गई।
इसके अलावा डिस्पेंसरी, एंबुलेंस, जेके बैंक शाखा, धार गदिया में मोबाइल टावर, पैदल पुलों और कई अन्य मांगों को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने कुछ मांगों को मौके पर ही हल कर दिया। और कुछ मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं जल्द समाधान किया जाए। साथ ही लोगों को उनकी उनकी मांगें पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
जनता दरबार में डीडीसी सदस्य सुभाष चंद्र, बीडीसी प्रमुख सुभाष, पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने उपायुक्त के समक्ष तमाम समस्याएं रखीं, जिनमें सबसे मुख्य मांग पीडीसी सड़क को लेकर थी। यह सड़क चिनैनी से उधमपुर को जोड़ती है। मगर, सड़क की दयनीय हालत से इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क की हालत में सुधार कर दिया जाए तो हाईवे पर आपात स्थिति के दौरान चिनैनी से सयुना व पावर हाउस सड़क का इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही हाईवे पर जाम की समस्या और हाईवे बंद होने की सूरत में भी इसका लाभ मिलेगा। वहीं, केवी स्कूल और आईटीआई कॉलेज को जल्द ब्लॉक सयुना में खोले जाने, सीएफसी इमारत और एनिमल हस्बैंडरी डिस्पेंसरी खोलने की मांग भी प्रमुख रूप से रखी गई।
उधर, स्कूलों में स्टाफ की समस्या, सत्यालता हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर हायर सेकेंडरी करने, धार गदिया मिडिल स्कूल का दर्जा बढ़ाने और अन्य स्कूलों का दर्जा बढ़ाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर पंचायत घर सयुना और ओसू को जल्द बनाकर सौंपने की मांग रखी गई।
इसके अलावा डिस्पेंसरी, एंबुलेंस, जेके बैंक शाखा, धार गदिया में मोबाइल टावर, पैदल पुलों और कई अन्य मांगों को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने कुछ मांगों को मौके पर ही हल कर दिया। और कुछ मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं जल्द समाधान किया जाए। साथ ही लोगों को उनकी उनकी मांगें पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
ब्लाक सयुना में जनता दरबार में पहुंची डीसी व उपस्थति लोग:- संवाद- फोटो : UDHAMPUR
ब्लाक सयुना में जनता दरबार में पहुंची डीसी व उपस्थति लोग:- संवाद- फोटो : UDHAMPUR
पीडीसी मार्ग हाईवे के वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है । - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment