Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 10, 2021

एक्सईएन के निरीक्षण में मनोटा-रतनपुर कलां मार्ग के चौड़ीकरण में मिलीं अनियमित्ताएं - अमर उजाला

ख़बर सुनें

ओबरी। जिले की असमोली ब्लॉक क्षेत्र में बनने वाले अंतर्जनपदीय निर्माणाधीन मार्ग की बुधवार को जांच करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को मार्ग निर्माण में तमाम खामियां मिलीं। जिसके बाद ठेकेदार को जमकर फटकारा। निर्माण में मिलीं अनियमित्ताओं को दूर कर निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने के आदेश दिए।
विज्ञापन

जिले के असमोली ब्लॉक मुख्यालय गांव मनोटा से ओबरी, गुमसानी होते हुए मुरादाबाद जिले के रतनपुर कलां के बीच 23 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाले करीब 19 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन मार्ग का बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन केपी सिंह को तमाम खामियां मिलीं। मार्ग में डाले गए बालू, गिट्टी को खोदकर देखा तो मोटाई मानक से कम मिली। जबकि मार्ग के डामरीकरण में डाली गई बजरी, तारकोल आदि सामग्री से भी वह संतुष्ट नहीं दिखे। डामर की मोटाई भी मानक से कम मिली। ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। पत्थर गिट्टी की मोटाई पूरा करने तथा बनाई जा रही सड़क में डामर की मात्रा को पूरा कर निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने के आदेश दिए।

Adblock test (Why?)


एक्सईएन के निरीक्षण में मनोटा-रतनपुर कलां मार्ग के चौड़ीकरण में मिलीं अनियमित्ताएं - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...