Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 10, 2021

पैदल मार्ग की दयनीय हालत से राहगिरों को होती है परेशानी । - अमर उजाला

चिनैनी मोटरशैड पैदल मार्ग की खस्ता हालत के बारे में जानकारी देते राहगिर:- संवाद - फोटो : UDHAMPUR

ख़बर सुनें

चिनैनी। चिनैनी से मोटरशैड को जोड़ने वाले दशकों पुराने पैदल मार्ग से हर रोज भारी संख्या में लोगों की आवाजाही है। लेकिन, मार्ग की दयनीय हालत राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती है। खासकर बरसात में मार्ग पर फिसलन बढ़ने से लोगों को भारी परेशानी होती है।
विज्ञापन

मार्ग से गुजरने वाले लोग इसकी हालत में सुधार की मांग उठा रहे हैं। लोगों ने बताया कि मार्ग से हर रोज सैकड़ों राहगीर गुजरते हैं। लेकिन, ऊबड़-खाबड़ मार्ग के कारण कई लोग गिरकर घायल भी हो जाते हैं। बरसात में तो लोगों को इस मार्ग से गुजरने के लिए हाथ पांव के सहारे उतरना पड़ता है। क्योंकि, मार्ग पर फिसलन के कारण डर रहता है कि कहीं गिर न जाएं।
गंगा राम ने कहा मार्ग की खस्ता हालत के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। मार्ग इतना ऊबड़-खाबड़ है कि गुजरने वाले को संभलकर ही गुजरना पड़ता है। एक और राहगीर द्वारका नाथ ने कहा कि मोटरशैड से चिनैनी के बीच में इस मार्ग से सप्ताह में करीब चार से पांच बार गुजरते हैं, मगर मार्ग की खस्ता हालत के कारण कई दिक्कतें आती हैं। ऐसे में इस मार्ग की हालत में सुधार हो जाए तो कई परेशानियां कम हों।
राहगीर बिशन सिंह ने कहा कि चिनैनी-मोटरशैड मार्ग काफी पुराना है। सालों से लोगों की आवाजाही इस मार्ग से होती है। पैदल मार्ग की हालत में सुधार न होने से लोगों को दिक्कतें आती हैं। बरसात में कई बार लोग गिरकर घायल भी हो जाते हैं। प्रशासन को इसकी हालत सुधारनी चाहिए।
चिनैनी मोटरशैड पैदल मार्ग की खस्ता हालत के बारे में जानकारी देते राहगिर:- संवाद

चिनैनी मोटरशैड पैदल मार्ग की खस्ता हालत के बारे में जानकारी देते राहगिर:- संवाद- फोटो : UDHAMPUR

चिनैनी मोटरशैड पैदल मार्ग की खस्ता हालत के बारे में जानकारी देते राहगिर:- संवाद

चिनैनी मोटरशैड पैदल मार्ग की खस्ता हालत के बारे में जानकारी देते राहगिर:- संवाद- फोटो : UDHAMPUR

Adblock test (Why?)


पैदल मार्ग की दयनीय हालत से राहगिरों को होती है परेशानी । - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...