Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 17, 2021

पचनदा मार्ग निर्माण को मिली स्वीकृति - अमर उजाला

ख़बर सुनें

उरई। रापुरा ब्लॉक के पचनदा मार्ग (ऊमरी पतराही जगम्मनपुर से कंजौसा) में पड़ने वाले गांवों के ग्रामीणों को अब खस्ताहाल सड़क से जूझना नहीं पड़ेगा। शासन ने इस सड़क के निर्माण के लिए 14 करोड़ 81 लाख 40 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है।
विज्ञापन

बता दें कि जिले में रामपुरा ब्लॉक के पचनदा पर्यटन की दृष्टि महत्वपूर्ण् है, लेकिन यहां का मार्ग जर्जर है। स्थिति यह थी कि सड़क में बड़े-बडे गड्ढे हो गए हैं, जहां पैदल भी चलना मुश्किल है। बुधवार देर शाम इस सड़क को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिससे अब यहां के बाशिंदों को जर्जर सड़क से नहीं जूझना पड़ेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीके राय ने बताया कि स्वीकृति के साथ ही इस कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में 03 करोड़ 70 लाख की धनराशि अवमुक्त भी की गई है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर जारी शासनादेश में कार्य शुरू कराने से पूर्व वित्तीय हस्तपुस्तिका में वर्णित व्यवस्था के अनुसार प्रायोजना पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्य की मानक व गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर पूर्ण किया जाए। जल्द ही शासनादेश के अनुसार कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


पचनदा मार्ग निर्माण को मिली स्वीकृति - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...