हसनपुर में ब्लाक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव दढ़ियाल में मुख्य मार्ग पर जलभराव की वजह से ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
गांव में जलभराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मलेरिया जैसी बीमारी की आशंका बनी हुई है। जलभराव होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से बार-बार कहने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वह कहता है कि तुमने मुझे वोट नहीं दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। चेतावनी देने वालों में डालचंद, पप्पू सिंह, मालती देवी, भूरी देवी, सत्यवीर, सुनीता देवी, रामरति देवी आदि हैं।
मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment