Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 9, 2021

बिनौली-कैड़वा मार्ग की हालत खराब, परेशानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बिनौली। बिनौली - कैड़वा मार्ग पर गहरे गड्ढे लोगों के लिए परेशानी बन रहे है। मार्ग वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ और पांच महीने पहले निर्माण के लिए शिलान्यास होने के बाद भी मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। मार्ग जर्जर होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मिलों में पेराई सत्र शुरू हो गया है, मार्ग पर किसानों को गन्ने की ढुलाई करने में भी परेशानी उठानी पड़ेगी। विधायक सहेंद्र सिंह दो बार डीएम को मार्ग का निर्माण कराने के लिए पत्र लिख चुके है। ग्रामीणों ने मार्ग का जल्द निर्माण शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन

गढ़ी दुल्ला निवासी मास्टर विनोद कुमार का कहना है मार्ग पर पैदल चलना भी लोगों के लिए दूभर हो गया। मार्ग में गड्ढे होने के कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे है। सिरसलगढ़ निवासी गौरव का कहना है कि मार्ग पर गड्ढे होने के कारण लोगों को बिनौली व अन्य जगह जाने के लिए दरकावदा से होकर जाना पड़ रहा है। गल्हैता निवासी प्रवीण वालिया का कहना है कि मार्ग स्वीकृत होने के बाद भी उस पर निर्माण कार्य शुरू न होना चिंताजनक है। मिलों में पेराई सत्र शुरू हो गया है। मार्ग जर्जर होने के कारण किसानों को गन्ना ढुलाई के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने मार्ग का जल्द निर्माण शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक सहेंद्र सिंह ने कहा मार्ग का निर्माण कराने के लिए डीएम को पत्र भेजकर अवगत कराया जा चुका है। इस मार्ग का निर्माण जल्द शुरू कराना चाहिए, इसके लिए अधिकारियों को कहा है।

Adblock test (Why?)


बिनौली-कैड़वा मार्ग की हालत खराब, परेशानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...