Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 30, 2021

ट्रक की ब्रेक डाउन होने से नालागढ़-दभोटा मार्ग पर लगा जाम - अमर उजाला

नालागढ- दभोटा मार्ग पर जाम के चलते लगी वाहनों की लंबी कतार।। संवाद - फोटो : SOLAN

ख़बर सुनें

नालागढ (सोलन)। नालागढ़-दभोटा मार्ग पर भाटियां गांव के समीप एक ट्रक की फेल डाउन होने से सड़क पर जाम लग गया। छोटे वाहनों की निकासी होती रही, लेकिन बड़े वाहनों के लिए ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में ट्रक को सड़क से हटाने के बाद यातायात को सुचारु किया गया।
विज्ञापन

घनौली के समीप सड़क निर्माण के चलते नालागढ़ से रोपड़ की ओर जाने वाले बड़े ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सभी वाहन वाहन वाया दभोटा होकर जा रहे हैं। भाटिया गांव के समीप उतराई में एक ट्रक की ब्रेक डाउन हो गई। ट्रक बीच सड़क में खड़ा हो गया। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाकर जाम को सुचारु किया।
उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर बहुत अधिक उतराई होने से नए चालकों को दिक्कत पेश आ रही है। ढेरोंवाल मार्ग पंजाब में निर्माण के चलते बड़े ट्रकों के लिए बंद किया गया है जिससे इस मार्ग पर यातायात दोगुना हो गया है। ट्रक की ब्रेक डाउन होने से यह दिक्कत पेश आई थी।

Adblock test (Why?)


ट्रक की ब्रेक डाउन होने से नालागढ़-दभोटा मार्ग पर लगा जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...