चल रहा रेल पथ मरम्मत का कार्य - फोटो : SULTANPUR
ख़बर सुनें
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ की परवर-सिसौली रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार को सुबह सात से शाम सात बजे तक 12 घंटे का मेगा रोड ब्लॉक लेकर ट्रैक दुरुस्त किया गया। रोड ब्लॉक से लोगों को आवाजाही में परेशानियां हुईं। लोगों को गंतव्य तक जाने के लिए करीब चार किमी. की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी।
विज्ञापन
रेलवे की ओर से अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ में सुधार के लिए गत दिनों टेढुई रेलवे क्रॉसिंग पर ब्लॉक लेकर मरम्मत का कार्य किया गया था। इसके बाद मंगलवार को कूरेभार ब्लॉक के निकट परवर-सिसौली संपर्क मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या-27 सी पर रोड ब्लॉक लिया गया। सुबह सात बजे से क्रॉसिंग संख्या-27 सी पर रोड ब्लॉक लेकर शाम सात बजे तक रेल पथ की मरम्मत, सिग्नल सेक्शन समेत अन्य कार्य किए गए। रोड ब्लॉक से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। क्रॉसिंग पर सड़क यातायात बंद होने से टीभापुर, छोटा दूबेपुर, जूड़ापट्टी गांव के लोगों को दूबेपुर बड़ागांव संपर्क मार्ग से करीब चार किमी. घूमकर आवागमन करना पड़ा। अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ द्वितीय एसके प्रजापति ने बताया कि रोड ब्लॉक की सूचना पहले से ही डीएम व एसपी को दी गई थी। कार्य पूरा होने पर शाम सात बजे के बाद क्रॉसिंग खोल दी गई। उसके बाद इस मार्ग पर सड़क यातायात बहाल हो सका।
कटका-मायंग रेलवे क्रॉसिंग पर आज रहेगा 12 घंटे ब्लॉक
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ पर स्थित कटका-मायंग रेलवे क्रॉसिंग संख्या-30/बी पर बुधवार को 12 घंटे का मेगा रोड ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान रेल पथ की मरम्मत समेत अन्य कई कार्य किए जाएंगे। इसको लेकर सुबह सात से शाम सात बजे तक का रोड ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान कटका-मायंग मार्ग पर सड़क यातायात बंद रहेगा। रोड ब्लॉक से महिलो, बरजी, महमूदपुर, प्रतापपुर, सरवन, मिश्राने, नंदापुर, शंकरगढ़ समेत अन्य कई गांव के लोगों को मुख्य मार्ग से जुड़ने के लिए मिश्राने गांव से मौघाड़ा होते हुए द्वारिकागंज क्रॉसिंग पर निकलना पड़ेगा। इस रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा।
रेलवे की ओर से अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ में सुधार के लिए गत दिनों टेढुई रेलवे क्रॉसिंग पर ब्लॉक लेकर मरम्मत का कार्य किया गया था। इसके बाद मंगलवार को कूरेभार ब्लॉक के निकट परवर-सिसौली संपर्क मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या-27 सी पर रोड ब्लॉक लिया गया। सुबह सात बजे से क्रॉसिंग संख्या-27 सी पर रोड ब्लॉक लेकर शाम सात बजे तक रेल पथ की मरम्मत, सिग्नल सेक्शन समेत अन्य कार्य किए गए। रोड ब्लॉक से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। क्रॉसिंग पर सड़क यातायात बंद होने से टीभापुर, छोटा दूबेपुर, जूड़ापट्टी गांव के लोगों को दूबेपुर बड़ागांव संपर्क मार्ग से करीब चार किमी. घूमकर आवागमन करना पड़ा। अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ द्वितीय एसके प्रजापति ने बताया कि रोड ब्लॉक की सूचना पहले से ही डीएम व एसपी को दी गई थी। कार्य पूरा होने पर शाम सात बजे के बाद क्रॉसिंग खोल दी गई। उसके बाद इस मार्ग पर सड़क यातायात बहाल हो सका।
कटका-मायंग रेलवे क्रॉसिंग पर आज रहेगा 12 घंटे ब्लॉक
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज रेल पथ पर स्थित कटका-मायंग रेलवे क्रॉसिंग संख्या-30/बी पर बुधवार को 12 घंटे का मेगा रोड ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान रेल पथ की मरम्मत समेत अन्य कई कार्य किए जाएंगे। इसको लेकर सुबह सात से शाम सात बजे तक का रोड ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान कटका-मायंग मार्ग पर सड़क यातायात बंद रहेगा। रोड ब्लॉक से महिलो, बरजी, महमूदपुर, प्रतापपुर, सरवन, मिश्राने, नंदापुर, शंकरगढ़ समेत अन्य कई गांव के लोगों को मुख्य मार्ग से जुड़ने के लिए मिश्राने गांव से मौघाड़ा होते हुए द्वारिकागंज क्रॉसिंग पर निकलना पड़ेगा। इस रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा।
12 घंटे ठप रहा परवर-सिसौली मार्ग पर आवागमन - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment