Rechercher dans ce blog

Saturday, November 27, 2021

मार्ग में बने जगह-जगह गड्ढे, ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण

सहारनपुर, जेएनएन। छुटमलपुर में दर्जनों गांवों को कस्बे से जोड़ने वाले हलवाना बेहड़ा मार्ग में स्थान स्थान पर बने गहरे गड्ढे ग्रामीणों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। विभिन्न स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे सैकड़ों बच्चे और दर्जनों गांवों के किसान प्रतिदिन क्षतिग्रस्त मार्ग से होकर ही अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। लोगों ने इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।

हलवाना बेहड़ा मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हैं। यह मार्ग क्षेत्र के इब्राहिमपुर, गोल्ली, सिभालकी, हलवाना, सरदाहेडी, नोसारहेड़ी, चौबारा व गदरहेड़ी सहित दर्जनों गांवों को कस्बे से जोड़ता है। इन गांवों के किसान अपनी कृषि उपज इसी उबड़ खाबड़ मार्ग से ही मंडी लाते है। विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की दर्जनों स्कूली वेन भी इसी मार्ग से आती जाती है। कस्बे की आबादी के बीच मार्ग पर बड़ी मार्कीट भी है। क्षतिग्रस्त मार्ग से उड़ने वाली धूल मिट्टी व्यापारियों के लिए भी परेशानी का सबब बनी है।

रेलवे ट्रैक से क्षत विक्षत शव मिला

तल्हेड़ी बुजुर्ग: साखन खुर्द के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि साखन खुर्द के निकट रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 152/26 के पास एक अज्ञात व्यक्ति की रेल गाड़ी संख्या 12172 से कटकर मौत हो गई । व्यक्ति सफेद फूलवाली शर्ट व सलेटी रंग की पैंट पहने हुए है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मार्ग में बने जगह-जगह गड्ढे, ग्रामीण परेशान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...