ख़बर सुनें
बलिया/नरही। शासन की ओर से मुख्य एवं अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत नरही-भरौली 10 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 21.15 करोड़ की योजना को स्वीकृति दी है। निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए पांच करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गई है। इससे क्षतिग्रस्त सड़क पर परेशानी झेलने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
विज्ञापन
जनपद में एनएच-31 की हालत को खराब है कि इससे जुड़ी सड़कें भी खस्ताहाल हो चुकी है। इससे इन मार्गों पर आवागमन काफी दुरूह हो गया है। राजेश्वर मोड़ से दौलतपुर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए थे। पिछले महीने ईंट के टुकड़ा डालकर इसे चलने लायक बनाया गया था। पिछले पांच सालों से ये सड़क की हालत जर्जर है। ये सड़क सुरापाली, खरगपुरा, कैथवली, बड़ौरा, दौलतपुर, कथरियां, फिरोजपुर, लड्डूपुर, शहाबुद्दीनपुर होते हुए गाजीपुर जिले के साथ ही टाउन एरिया चितबड़ागांव को भी जोड़ती है। इस सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क के खराब होने से 30 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। कैथवली गांव के बाहर नया विद्युत उपकेंद्र बन गया है। उसके चालू होने पर इस सड़क पर और आवाजाही और बढ़ जाएगी। कैथवली गांव निवासी अंबुज राय ने बताया कि यह सड़क तो खराब है ही कैथवली से चितबड़ागांव जाने वाली सड़क पर पैदल चलना भी दुश्कर हो गया है। दौलतपुर गांव निवासी बलिराम गुप्ता ने बताया कि मेरे गांव के सामने भी सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जो परेशानी को और बढ़ा रहा है।
शासन ने मुख्य एवं अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीरण योजना के अंतर्गत एनएच-31 पर नरही के राजेश्वर मोड़ से दौलतपुर कारों होते हुए चितबड़ागांव-गाजीपुर मार्ग स्थित पतार, भरौली तक लगभघ 10 किमी मार्ग के चौड़ीकरण को स्वीकृति दी है। 21.15 करोड़ से मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। निर्माण शुरू करने के लिए पांच करोड़ की धनराशि जारी की गई है।
साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी सड़क
बलिया। पीडल्यूडी के निर्माण खंड एक्सईएन एसके सिंह ने बताया कि सड़क अभी तीन मीटर के आसपास चौड़ी है। सड़क मरम्मत के साथ ही इसे साढ़े पांच मीटर चौड़ी किया जाएगा। चौड़ीकरण के लिए मार्ग के बीच में आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। शासन को कई योजनाओं के तहत कई मार्गों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।
जनपद में एनएच-31 की हालत को खराब है कि इससे जुड़ी सड़कें भी खस्ताहाल हो चुकी है। इससे इन मार्गों पर आवागमन काफी दुरूह हो गया है। राजेश्वर मोड़ से दौलतपुर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए थे। पिछले महीने ईंट के टुकड़ा डालकर इसे चलने लायक बनाया गया था। पिछले पांच सालों से ये सड़क की हालत जर्जर है। ये सड़क सुरापाली, खरगपुरा, कैथवली, बड़ौरा, दौलतपुर, कथरियां, फिरोजपुर, लड्डूपुर, शहाबुद्दीनपुर होते हुए गाजीपुर जिले के साथ ही टाउन एरिया चितबड़ागांव को भी जोड़ती है। इस सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क के खराब होने से 30 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। कैथवली गांव के बाहर नया विद्युत उपकेंद्र बन गया है। उसके चालू होने पर इस सड़क पर और आवाजाही और बढ़ जाएगी। कैथवली गांव निवासी अंबुज राय ने बताया कि यह सड़क तो खराब है ही कैथवली से चितबड़ागांव जाने वाली सड़क पर पैदल चलना भी दुश्कर हो गया है। दौलतपुर गांव निवासी बलिराम गुप्ता ने बताया कि मेरे गांव के सामने भी सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जो परेशानी को और बढ़ा रहा है।
शासन ने मुख्य एवं अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीरण योजना के अंतर्गत एनएच-31 पर नरही के राजेश्वर मोड़ से दौलतपुर कारों होते हुए चितबड़ागांव-गाजीपुर मार्ग स्थित पतार, भरौली तक लगभघ 10 किमी मार्ग के चौड़ीकरण को स्वीकृति दी है। 21.15 करोड़ से मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। निर्माण शुरू करने के लिए पांच करोड़ की धनराशि जारी की गई है।
साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी सड़क
बलिया। पीडल्यूडी के निर्माण खंड एक्सईएन एसके सिंह ने बताया कि सड़क अभी तीन मीटर के आसपास चौड़ी है। सड़क मरम्मत के साथ ही इसे साढ़े पांच मीटर चौड़ी किया जाएगा। चौड़ीकरण के लिए मार्ग के बीच में आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। शासन को कई योजनाओं के तहत कई मार्गों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।
नरही-भरौली मार्ग 21.15 करोड़ से होगी चौड़ी - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment