अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 30 Nov 2021 10:37 AM IST
सार
आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्मार्ट सिटी के काम हो रहे हैं। यहां जरा संभल कर दो पहिया चलाना। जरा सी चूक हुई नहीं कि सीधे पांच फीट गहरे गड्ढे में जा गिरेंगे। जी हां, ऐसे ही जानलेवा गड्ढे हैं यहां एक किमी तक सड़क पर।फतेहाबाद मार्ग पर खतरनाक गड्ढे - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ही नहीं, स्मार्ट सिटी और मेट्रो कॉरपोरेशन भी निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। अमर उजाला ने पड़ताल में पाया कि स्मार्ट सिटी ने फतेहाबाद रोड से टीडीआई मॉल के किनारे से पूर्वी गेट जाने वाली मुख्य सड़क पर पाइपलाइन बिछाने के लिए गहरे गड्ढे कर दिए हैं। गड्ढों की बैरिकेडिंग न होने से वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकते हैं। वहीं फतेहबाद रोड पर बाबू जगजवीन राम चौक से सेल्फी प्वाइंट तक 2.7 किमी सड़क पर जहां मेट्रो रेल कॉरपोरेशन काम कर रहा है 19 जगह हादसों का खतरा है।आगरा के फतेहाबाद रोड से टीडीआई मॉल के किनारे से पूर्वी गेट जाने वाली मुख्य सड़क पर पाइपलाइन बिछाने के लिए गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं, जिन्हें खाली छोड़ दिया गया है। धांधुपुरा और टीन का नगला में रहने वाले लोगों और फतेहाबाद रोड के होटलों और एंपोरियम में काम करने वालों को इन गड्ढों के कारण परेशानी हो रही है।
एकदम सड़क पर खोदे गए गड्ढों की बैरिकेडिंग न होने से कोई भी वाहन चालक इसमें गिरकर हादसे का शिकार हो सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने घरों और दुकानों के सामने बने इन पांच फुट तक के गहरे गड्ढों को बंद करने की मांग की है।
आगरा के फतेहाबाद मार्ग पर संभल कर चलें: जरा सा भी चूके तो पांच फीट गहरे गड्ढे में गिरेगी बाइक - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment