Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 30, 2021

संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणा परेशान - Hindustan हिंदी

दिलदारनगर। चित्रकोनी से सिहानी गांव को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग में विभागीय अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सम्पर्क मार्ग पर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। इसपर ग्राम प्रधान अरसद अहमद, एकराम अंसारी, जाहिद, याहिया, अविनाश, धनन्जय कुशवाहा आदि ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग को बनाने की मांग की, लेकिन आज तक कोइ सार्थक पहल नहीं होने से सम्पर्क मार्ग की हालत खराब है। इस गांव के लोगों का कहना है कि अगर वर्तमान में इस मार्ग पर ईंट पत्थर का टुकड़ा भी डाल दिया जाता, तो राहगीर पैदल भी आ-जा सकते थे।

Adblock test (Why?)


संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणा परेशान - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...