Rechercher dans ce blog

Monday, November 29, 2021

मेरठ: बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण के लिए चौथी बार सड़क पर उतरे बच्चे - अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Mon, 29 Nov 2021 03:17 PM IST

सार

मेरठ में बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण के लिए लगातार आंदोलन का सिलसिला जारी है ।आज चौथी बार स्कूली बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर प्रशासन और सरकार से लिंक मार्ग निर्माण की मांग की।

रैली निकालते बच्चे - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मेरठ में बागपत-रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण के लिए लगातार आंदोलन का सिलसिला जारी है। लिंक मार्ग के लिए चौथी बार स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मार्ग के निर्माण की मांग की। रेलवे रोड स्थित वर्धमान पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। बच्चों ने शासन -प्रशासन से जल्द मार्ग के निर्माण के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करने का आह्वान किया।
विज्ञापन

पिछले एक महीने से मार्ग के निर्माण के लिए स्कूल के बच्चे भी आगे आकर आंदोलन कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने सर्वे नही किया है। कल ही समिति ने जनप्रतिनिधियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया।

यह भी पढ़ें: आग का गोला बना मकान: अंदर जिंदा जलती रहीं बेटियां, बाहर चीखते रहे बेबस परिजन

Adblock test (Why?)


मेरठ: बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण के लिए चौथी बार सड़क पर उतरे बच्चे - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...