Rechercher dans ce blog

Monday, November 29, 2021

चिखली से पंडरीपानी मार्ग सालों से बदहाल, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग - SABKUCHGYAN

चिखली से पंडरीपानी मार्ग सालों से बदहाल है। इस मार्ग से हर रोज कई गांवों के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। रात में खराब सड़क होने से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी होती है। कई बार मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने शासन से बदहाल मार्ग की मरम्मत करने मांग की है।

Related Posts

loading...

डुबान क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिखली से पंडरीपानी मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सालों पहले बनाई गई है। सड़क निर्माण हुए सालों हो गए, लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मतर हुई न ही नया बनाया गया। खराब सड़क से क्षेत्र के ग्रामीण आवाजाही करने मजबूर है। रात में खराब सड़क की वजह से कई लोग सड़क दुर्घटना का भी शिकार हो चुके हैं। क्षेत्र के ग्रामीण लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह मार्ग कच्ची सड़क में तब्दील हो गया है, इससे वाहन चालकों के लिए वर्तमान में यह सड़क सिरदर्द बना हुआ है। धमतरी विकासखंड के ग्राम चिखली से एक ही मात्र सड़क है, जो जिला मुख्यालय को जोड़ती है। सड़क में गिट्टी पूरी तरह से बिखर गया है। जगह-जगह सड़क उखड़ चुका है, जिससे गड्ढा हो गया है। तेजी के साथ धूल उड़ता है। सड़क पर डामर कहीं नहीं दिख रहा है।

Adblock test (Why?)


चिखली से पंडरीपानी मार्ग सालों से बदहाल, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग - SABKUCHGYAN
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...