Rechercher dans ce blog

Sunday, November 7, 2021

मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गया है बहेरा-ककरैत मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मरम्मत के अभाव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहेरा मोड़ से ककरैत तक बनी सड़क बदहाल हो गई है। मार्ग पर जगह- जगह गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के चलते मार्ग पर आवागमन मुश्किल हो गया है। सड़क की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
विज्ञापन

यूपी को बिहार से जोड़ने के लिए वर्ष 2012-13 में ककरैत से बहेरा मोड़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सात किमी लंबे मार्ग का निर्माण कराया गया था। निर्माण के बाद मरम्मत के अभाव और बारिश के कारण सड़क पर बिछाई गिट्टियां उखड़ गईं हैं। साथ हीमार्ग पर कई जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे मार्ग पर आवागमन काफी मुश्किल हो गया है। इस सड़क को करीब छह माह पूर्व गड्ढा मुक्त किया गया था लेकिन कार्य मे लापरवाही के चलते अब फिर से गिट्टियां उखड़ गईं हैं।मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग से बिहार के अलावा कंदवा, कम्हरिया, ककरैत, करौती, असना, अमड़ा, ओयरचक, नई बाजार, बहेरा, अदसड़, बकौड़ी, सिसौरा,पई-कुसी, गौवाचावर आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता है। क्षेत्र के भानुप्रताप सिंह, गुलाब यादव, रणजीत यादव, पप्पू यादव, बबलू राय आदि ने सड़क पर मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गया है बहेरा-ककरैत मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...