Rechercher dans ce blog

Friday, November 19, 2021

बानादाग साईडिंग कुसुंभा मार्ग को किया बाधित - Hindustan हिंदी

कटकमसांडी।प्रतिनिधि

बानादाग साईडिंग से प्रभावित रैयत और प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार की सुबह कुसुंभा मार्ग को जाम कर दिया। जाम का नेतृत्व मुखिया उदय साव ने किया। सुबह के आठ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे बजे तक बड़कागांव से आ रहे कोयले के वाहनों को कुसुंभा सार्वजनिक मार्ग पर रोककर रखा गया। जिसके बाद एनटीपीसी कंपनी और उसके सहयोगियों ने तीन बजे के बाद कोयला वाहनों को कंपनी ने अपने रास्ते से आने-जाने का आदेश दिया और फिर ढुलाई काम शुरू हो गया। सड़क जाम करनेवालो में बालेश्वर यादव, उपेंद्र यादव, आदित्य कुमार, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, कुलदीप कुमार साव, सुदेष कुमार, शांति देवी, सरिता देवी, मीना देवी, मुनिया, राजेश साव, सबाना खातुन, रूपेश राणा, राहुल कुमार, संदीप कुमार, शमीम अंसारी, पंकज कुमार, राजू राम, नरेश महतो, रूबी देवी, अरूण यादव, रंजीत यादव, नरेश यादव, भुनेश्वर यादव, पवन तुरी सहित अन्य मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


बानादाग साईडिंग कुसुंभा मार्ग को किया बाधित - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...