Rechercher dans ce blog

Saturday, November 27, 2021

लाखामंडल-गोराघाटी मार्ग के सुधारीकरण की मांग - दैनिक जागरण

चकराता जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति ने सरकार से पर्यटन स्थल लाखामंडल को जोड़ने वाले मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।

संवाद सूत्र, चकराता: जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति ने सरकार से पर्यटन स्थल लाखामंडल को जोड़ने वाले चकराता-गोराघाटी-लाखामंडल मार्ग की हालत सुधारने की मांग की है। समिति ने सूबे के काबिना मंत्री सतपाल महाराजा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि, इस मार्ग से बोंदूर खत के 24 गांवों के सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। स्थानीय किसान इसी मार्ग से अपनी कृषि उपज लेकर मंडी जाते हैं। मार्ग की हालत काफी खराब होने से ग्रामीण जनता बेहाल है।

जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति लाखांमडल की अध्यक्ष बचना शर्मा, संयोजक ओमप्रकाश काला व पीरुराम आदि ने काबिना मंत्री से देहरादून में मुलाकात कर उन्हें क्षेत्रवासियों की समस्या से अवगत कराया। समिति अध्यक्ष बचना शर्मा ने मंत्री को बताया कि जौनसार के सीमांत बोंदूर खत से जुड़े गांवों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते बर्नीगाड़-लाखांमडल से लेकर गोराघाटी के बीच करीब 30 किमी मार्ग की हालत काफी खराब है। बरसात के समय इस मार्ग पर कई जगह टूटी पड़ी सड़क की सुरक्षा दीवारों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। इससे मार्ग पहले से काफी संकरा हो गया है। गड्ढे में तब्दील हो रहे इस मार्ग से दर्जनों वाहन आए दिए गुजरते हैं। क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल लाखामंडल को जोड़ने वाले इस मार्ग की दुर्दशा देख सभी हैरान हैं। इसके अलावा बोंदूर खत के अन्य गांवों के लिए बने संपर्क मार्ग की हालात भी खराब है। सड़क की बदहाली के चलते यहां हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है। विभाग कई बार शिकायत करने से सड़क सुधारीकरण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसका खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। समिति ने सरकार से क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाले लाखामंडल-गोराघाटी-चकराता मार्ग की दशा जल्द सुधारने की मांग की। जिससे स्थानीय जनता को आवागमन में आसानी रहे। मामले में काबिना मंत्री सतपाल महाराज ने अधिशासी अभियंता लोनिवि चकराता को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


लाखामंडल-गोराघाटी मार्ग के सुधारीकरण की मांग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...