Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 23, 2021

भक्ति मार्ग पर जाने के लिए आईपीएस भारती अरोड़ा ने फिर मांगी वीआरएस - सच कहूँ

bharti-arora sachkahoon

चंडीगढ़। हरियाणा कैडर की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा एक बार फिर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के आवेदन किया है। सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में खुलासा किया है। विज ने दोहराया कि दूसरी बार उन्होंने आवेदन भेजा है, भारती अच्छी अफसर हैं, लेकिन उनका व्यक्तिगत मामला है, अब हमारी ओर से उनके आवेदन को ओके करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेज दिया गया है। जहां से मंजूरी मिलते ही उनकी वीआरएस पक्की हो जाएगी। विज ने कहा कि उनकी भक्ति मार्ग पर जाने का उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसे हम जबरन रोक नहीं सकते।

गौरतलब है कि भारती अरोड़ा की रिटायरमेंट 2031 में है। लेकिन, दस साल पहले ही वीआरएस लेने का फैसला कर चुकी है। बीती 24 जुलाई को इसके लिए डीजीजी को पत्र भेजा था। उनका कहना है कि पुलिस सेवा उनके लिए गर्व और जूनून रही है। जिंदगी वह धार्मिक तरीके से बिताना चाहती हैं और वह साधना करना चाहती हैं। उनकी शादी हरियाणा काडर के आईपीएस विकास अरोड़ा से हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

Adblock test (Why?)


भक्ति मार्ग पर जाने के लिए आईपीएस भारती अरोड़ा ने फिर मांगी वीआरएस - सच कहूँ
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...