Rechercher dans ce blog

Monday, November 22, 2021

स्वच्छता अभियान: दरौली-अमरपुर मुख्य मार्ग पर गंदगी का अंबार - दैनिक भास्कर

दरौली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं । वहीं दूसरी ओर दरौली अमरपूर मुख्य मार्ग पर कचरों का अंबार लगा हुआ है। बताते चलें कि इस मार्ग पर लम्बे समय से कचड़ा फेंके जाने के कारण यह ढेर के रूप में जमा हो गया है।

जिस कारण इस मार्ग पर तेज रफ्तार से चलने वाली सभी छोटी-बड़ी वाहनों के कारण जमा कचड़े की धूल उड़ने से राहगीरों एंव दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही सड़क किनारे बसे लोगों को प्रतिदिन इस धूल का सामना करना पड़ता है। तेज रफ्तार से चलती वाहनों से उड़ती इस गंदगी भरे धुल के सीधा नाक द्वारा अंदर प्रवेश कर जाने से विभिन्न प्रकार के रोग होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

इसके अलावा बगल में बस स्टेण्ड होने के कारण यहा प्रखंड के कई गांवों से प्रतिदिन सैकड़ाें लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए यहां पहुंचते हैं। वाहनों के आने का घंटों तक इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें इन गंदगी युक्त दुर्गंध तथा उड़ती धुल का सामना करना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


स्वच्छता अभियान: दरौली-अमरपुर मुख्य मार्ग पर गंदगी का अंबार - दैनिक भास्कर
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...