Rechercher dans ce blog

Friday, November 19, 2021

बरबसपुर-डबराभाट मार्ग खराब चलना हो रहा मुश्किल - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 20 Nov 2021 01:02 AM (IST)

बरबसपुर। ग्रामीण अंचल के गांवों को सड़कों के माध्यम से एक दूसरे गांव से जोड़ तो दिए हैं, लेकिन अंदरूनी गांवों में बनी ज्यादातर सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। बता दें कि कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरबसपुर से डबराभाट जाने के लिए वर्षों पहले डब्ल्यूबीएम मार्ग का निर्माण कराया गया, जो समय-समय में मरम्मत कार्य न होने के कारण बदहाल हो गया है, जो मरम्मत के अभाव में दम तोड चुका है। आवागमन की सुविधा पहुंचाने के लिए सालों पहले डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण किया गया। इस सड़क की लंबाई महज दो किमी हैं, लेकिन निर्माण के बाद से एक भी बार मरम्मत नहीं किए जाने से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। इसके बाद भी ग्रामीण आवागमन करने को मजबूर हैं। क्योंकि शिकायतों पर कलेक्टर से लेकर अधिकारी कर्मचारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता। सूखे के दिनों में जैसे तैसे मार्ग पर आवागमन हों पाता है, लेकिन बरसात के दिनों में इस मार्ग पर आवागमन करना चुनौती भरा होता है। इसके बाद भी मरम्मत नहीं किया जा रहा है। इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, जिसमें ज्यादातर किसान ही होते हैं।

सड़क पर खतरनाक गड्ढों से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका

दामापुर क्षेत्र में पंडरिया जाने के लिए ज्यादातर लोग कुंडा व महली होते हुए जाने वाली सड़क का उपयोग करते हैं। वहीं इसी सड़क पर बीते साल सड़क के खस्ता हालत से कई दुर्घटनाएं हुई थीं, जिसमें जनधन को भी हानि हो चुकी है। अभी लगभग बारिश का मौसम समाप्त हो चुका है, फिर भी इस रोड के बीच में आज भी जगह-जगह खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं। जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। मीडिया प्रभारी सूरज चंद्राकर ने संबंधित विभाग, संबंधित ठेकेदार से आग्रह किया है कि इस रोड का यथाशीघ्र मरम्मत कराएं। क्योंकि अब कुछ दिनों में गन्नाा फसल की कटाई शुरू हो जाएगी जिसके बाद किसानों की गाड़ी इसी रोड से होकर गुजरेगी। रोड की हालत को देखते हुए हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों के अनुसार आने वाले समय में इस रोड से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए समय रहते इसकी मरम्मत की मांग की जाए ताकि लोगों को राहत मिले।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बरबसपुर-डबराभाट मार्ग खराब चलना हो रहा मुश्किल - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...