Publish Date: | Thu, 18 Nov 2021 05:33 PM (IST)
मनावर (नईदुनिया न्यूज)। धामनोद-उमरबन-मनावर मार्ग की हालत बद से बदर होने लगी है। इस मार्ग से कई ट्रक व ट्रॉले गुजरते हैं, जिससे सड़क किनारे के गांवों में धूल के गुबार उड़ते हैं। सड़क खराब होने से लोगों को दुर्घटना का भय भी बना रहता है। यात्रा के दौरान समय की काफी बर्बादी होती है। इस संबंध में विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें मार्ग के बारे में जानकारी देते हुए उसे शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की गई है।
विधायक डॉ. अलावा ने पत्र में उल्लेख किया कि उन्होंने पूर्व में भी लोक निर्माण विभाग के सचिव और कलेक्टर को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त रोड के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन अब तक लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व ठेकेदार ने सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं कराया है। लोकहित के अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लोक निर्माण विभाग की उपेक्षा के कारण प्रतिदिन जन-धन की हानि हो रही है। लोग परेशानियों और भय के बीच इस मार्ग से गुजरते हैं। विधायक ने अपने पत्र में यह भी बताया कि धूल के गुबार के कारण क्षेत्र के अनेक लोग सांस एवं फेफड़े से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हैं। यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण नहीं कराया गया, तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। इसलिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मार्ग का निर्माण किया जाए।
गौरतलब है कि 55 किमी लंबा धामनोद-उमरबन-मनावर मार्ग का निर्माण लगभग 111 करोड़ रुपये की लागत से होना है। यह मार्ग अब तक अधूरा है जबकि वर्ष 2018 के अनुबंध के अनुसार इस मार्ग का निर्माण 18 महीने में पूर्ण किया जाना था। इस मार्ग को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई थी। इसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने लोक निर्माण विभाग तथा ठेकेदार को नोटिस जारी कर आठ सप्ताह में जवाब देने के आदेश दिए थे। इसके उपरांत भी यह मार्ग अब भी अधूरा पड़ा हुआ है। मार्ग की समस्या को लेकर नईदुनिया ने कई बार समाचार भी प्रकाशित किए हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
खस्ताहाल व क्षतिग्रस्त मार्ग गांवों में उड़ते हैं धूल के गुबार - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment