कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रस्तावित टैटुड़ा-नैणी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक नेगी एवं उनके साथ आये जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक नेगी ने बहुप्रतिक्षित टैटुड़ा-नैणी मोटर मार्ग का भूमिपूजन करने के उपरांत कटिंग के कार्य का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बहुप्रतिक्षित मोटरमार्ग के बनने से इस गांव लोगों को सड़क की सुविधा प्राप्त होगी। कहा कि सड़क खुदान के साथ ही इस मार्ग के डामरीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृत है। कहा कि खंसर घाटी के 90 प्रतिशत गांवों को उनके कार्यकाल में सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। विधायक नेगी ने कहा कि देवपुरी-कस्बी नगर मोटर मार्ग पर पुन: सर्वे कार्य किया गया है, जिसमें अब पेड़ों की संख्या घट गयी है। जिससे मार्ग स्वीकृत होने की संभावना बढ़ गयी है। इस मौके पर प्रधान नैणी केदार सिंह बिष्ट ने रिकार्ड दो वर्ष में सड़क स्वीकृत करवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। साढ़े तीन करोड़ की लागत से साढ़े तीन किमी बनने वाले इस मार्ग के भूमिपूजन के दौरान प्रमुख शशि सौरियाल, पूर्व नपंअ गंगा पंवार, भाजपा जिमं अवतार नेगी, मंडल अध्यक्ष महावीर रावत, जिपंस अवतार पुंडीर, प्रधान बलवीर मेहरा, सरस्वती आहूजा, चंद्र सिंह नेगी, रघुवीर सिंह, कुंवर सिंह नेगी, राधा बिष्ट, हंसी देवी, बलवीर कठैत, भरत नेगी, संजय रावत, मनोज नेगी, बाग सिंह, गजेन्द्र रावत, कमला प्रसाद,चंदन बिष्ट, जगमोहन एवं ममंद की सदस्याएं एवं निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारी मौजूद रहे।
टैडुड़ा-नैणी मोटर मार्ग का भूमिपूजन किया - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment