Rechercher dans ce blog

Sunday, November 28, 2021

पीएचसी मार्ग पर गदंगी, प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

स्वार। संवाददाता

ग्राम पंचायत रायपुर में पीएचसी जाने वाले मार्ग पर गंदा पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी समेत प्रधान के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर एसडीएम से समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायपुर स्थित पीएचसी के बराबर में पूरे गांव का गंदा पानी एकत्र होता है। निकासी न होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव के चलते बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर समस्या से अवगत कराया था। तब जिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी ने गंदे पानी की निकासी के लिए गूल न खुदवाकर गांव में छोटा तालाब बना दिया जो पीएचसी का मार्ग पड़ता हैऔर ग्रामीणों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर पीएचसी जाना पड़ रहा है और बच्चे भी तालाब में गिर रहे है। ग्रामीणों नावेद,जावेद,जीशान,निजाम,शानिफ,सन्नी, रमजानी,फिरासत,फूल जहां,परवीन,नरमा जहां,सलमा, रेशमा खातून, शहजाद ने पुनः एसडीएम को शिकायती पत्र भेज कर गांव की इस बड़ी समस्या के समाधान की मांग की है।

Adblock test (Why?)


पीएचसी मार्ग पर गदंगी, प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...