महराजगंज तराई। संवाददाता
तुलसीपुर विकासखंड के ललिया रोड लैबुड्डी चौरहा से बनकटवा को जाने वाला मार्ग कच्चा होने से कीचड़ व जलभराव होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को अत्यधिक कठिनाईयां हो रही हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को प्रार्थना पत्र देकर पक्की सड़क की मांग की है। ग्रामीण प्रधान मोहम्मद उमर साद, इरफान, इमरान, जलील, डब्लू, बाबादीन, रामकुमार आदि ने बताया की बरसात के मौसम में राहगीरों का चलना खतरों से खाली नहीं रहता है।
पक्की सड़क न होने से ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर कीचड़ व जलभराव होने के कारण मार्ग पर चलना खतरों से खाली नहीं रहा गया है। साइकिल सवार सहित मोटरसाइकिल सवार आए दिन चोटिल हो रहे हैं। जबकि बरसात के दिनों में चरपहिया का आवागमन बाधित हो जाता है। संदीप, बड़कऊ, बाबादीन, बाबूलाल, मोहम्मद रफीक, रईस आदि ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बरसात के मौसम में सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं व गंभीर हालात के मरीजों को उठानी पड़ती है। इस मार्ग पर बरसात के मौसम में एंबुलेंस की सेवा गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। कई बार ऑनलाइन जिला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ग्रामीणो ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला से पक्की सड़क बनवाने की मांग की है।
कच्चे मार्ग व कीचड़ से नागरिक त्रस्त - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment