Rechercher dans ce blog

Saturday, November 13, 2021

वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए बिना ही खोद दी सड़क, परेशान लोग - Nai Dunia

Publish Date: | Sun, 14 Nov 2021 12:41 AM (IST)

सुसनेर। शहरी क्षेत्र से होकर गुजर रहे इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे 552 जी राजस्थान बॉर्डर चंवली से लेकर उौन तक सड़क का निर्माण कार्य जीएचवी कंपनी द्वारा अगर-सोयत रोड पर किया जा रहा है। कंपनी के कर्मचारियों ने राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन के लिए

वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना ही सड़क की खोदाई शुरू दी है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

पिछले दिनों यहां मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील था उसको सुधारा भी नहीं गया और राजमार्ग की एक साइट को पूरी तरह खोदकर दोनों तरफ से

आवागमन को एक साइट पर कर दिया गया, जिससे वाहनों के आवागमन की जगह और कम हो गई है।

इस साइट पर भी काफी संख्या में गड्ढे और राजमार्ग पर घुमावदार मोड़ दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। रोजाना बड़ी संख्या में छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं। 3 दिनों में तीन बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं बावजूद इसके कंपनी व प्रशासन के जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नहीं गया है। मार्ग पर गिट्टी व गड्ढों के कारण वाहन

फिसल रहे हैं, वहीं धूल के गुबारौं से वाहनों चालकों को दिखाई नहीं देने से भी

दुर्घटनाएं हो रही हैं। रात्रि के समय

वहांन चलाने में समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर-कोटा राजमार्ग होने व कई ग्रामों के राजमार्ग से जुड़े होने के कारण इस मार्ग से रात-दिन बड़ी संख्या में यात्री बसें, ट्रक, डंपर , पिकअप सहित कई छोटे-बड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहन निकलते हैं। राजमार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी मैं अनाज के ट्रैक्टर ट्राली बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

खराब सड़क से हो रही है दुर्घटनाएं

3 दिनों से इस राजमार्ग पर तीन बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें दो दुर्घटनाओं में बस चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजमार्ग पर आठवां मिल के समीप एक अज्ञात वाहन चालक ने सड़क किनारे बैठी दो बच्चियों करीना व अर्चना और उनकी मां राधा बाई को टक्कर मार दी थी जिससे वे तीनों घायल हो गई। इसके पहले सोमवार सुबह राजमार्ग पर आगर के बीएसएनएल टावर के समीप आगर की ओर जा रही एक निजी यात्री बस और सुसनेर की ओर आ रहे अल्टो कार में टक्कर हो गई जिससे बस असंतुलित होकर पलटी खा गई थी। जिससे कार में सवार लोग घायल हो गए थे । मामले में बस चालक के विरुद्घ प्रकरण दर्ज किया गया। वही शनिवार को राजमार्ग पर बढिया के समीप बस और ट्रक की टक्कर से बस में सवार करीब 10 से 12 यात्री घायल हो गए थे। इस मामले में भी यात्री की शिकायत पर बस चालक के विरुद्ध प्रकरण र्ज किया गया।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए बिना ही खोद दी सड़क, परेशान लोग - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...