Rechercher dans ce blog

Wednesday, December 1, 2021

झाँसी-खजुराहो मार्ग के विलेन बने 6 दुकानदार - दैनिक जागरण

0 न सरकारी मुआवजा ले रहे और न दुकान हटाने को तैयार

0 सकरार में सड़क की चपेट में आ रही थीं आबादी के बीच की 235 घर व दुकानें

0 220 लोगों ने ले लिया भुगतान, 15 लोगों के 11 स्ट्रक्चर प्रभावित

झाँसी : झाँसी से खजुराहो तक बनाई जा रही फोर लेन सड़क में सकरार के 6 दुकानदार रोड़ा बन गए हैं। यह दुकानदार न मुआवजा ले रहे हैं और न दुकान छोड़ने को राजी हैं, जबकि यहाँ के ही 220 दुकानदारों ने विकास के लिए रास्ता छोड़ दिया है। प्रशासन फिलहाल इन्हें समझाने की कोशिश में जुटा है, लेकिन इन दुकानदारों की ़िजद के कारण नवम्बर माह में पूरा होने वाला सड़क का काम अधर में लटक गया है।

देश-विदेश से आने वाले ह़जारों सैलानी प्रतिदिन झाँसी रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड से उतरकर मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक नगर खजुराहो की ओर रवाना हो जाते हैं। अभी इन सैलानियों को मऊरानीपुर होकर खजुराहो जाना पड़ता है तो ट्रेन का रूट भी काफी लम्बा है। सड़क मार्ग सँकरा होने के कारण 175 किलोमीटर का यह स़फर तय करने में काफी समय लगता है। खजुराहो तक का स़फर छोटा व सुगम करने के लिए झाँसी-खजुराहो के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बीच बनने वाले इस मार्ग के लिए सर्वे कर ़जमीन चिह्नित की गई, जिसके बाद ़जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। झाँसी प्रशासन ने अधिकांश ़जमीन का अधिग्रहण करते हुए किसानों को भुगतान कर दिया। पर, सकरार में मामला अटक गया है। एनएचएआइ को यहाँ वीहीकल अण्डर पास बनाना है। इसके लिए फिलिंग का कार्य कराया जाना है। सर्विस रोड भी बनाई जानी है। आबादी में होने वाले इस कार्य के बीच 235 घर व दुकानें आ रही हैं। प्रशासन ने 220 लोगों को भुगतान कर विस्थापित कर दिया है, जबकि 15 लोगों के 11 स्ट्रक्चर अभी हटाना है। इनमें 6 दुकानदार ़िजद पर अड़ गए हैं। उन्होंने झाँसी के अफसरों से लेकर दिल्ली मन्त्रालय तक की दौड़ लगा दी है। इन दुकानदारों द्वारा ़जमीन नहीं दिए जाने के कारण फिलहाल काम अटक गया है।

800 मीटर का काम प्रभावित

अपर ़िजलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने बताया कि सकरार में प्रभावित होने वाले भवन व दुकान स्वामियों में से अधिकांश को मुआवजा उपलब्ध करा दिया गया है। कुछ लोग मुआवजा नहीं ले रहे हैं। इससे लगभग 800 मीटर सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका है।

इन गाँवों की ़जमीन की गई अधिगृहीत

झाँसी तहसील : कोछाभाँवर, जगन्नाथपुरा, सनौरा, नोटक्षीर, दिगारा, फुटेराबरुआसागर।

मऊरानीपुर तहसील : लुहारी, भिटौरा, चिरकना, रतौसा, स्यावनीखुर्द, पचौरो, भकौरो, जलालपुरा, खरकासानी, रूपाधमना, झाँकरी, मढ़ा, बड़ागाँव, बुखारा, भदरवारा, देवरीघाट, ढिमलौनी, निमौनी, बंगराधवा, मेलोनी, जावन, घुराट, सकरार, खिलारा, बसरिया, भण्डरा।

इन्होंने कहा

'झाँसी-खजुराहो फोर लेन सड़क का 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सकरार के पास 6 दुकानदारों ने अब तक मुआवजा नहीं लिया है। इससे लगभग 800 मीटर का कार्य लटका है। यहाँ वीहीकल अण्डर पास बनाया जाना है। दुकानदारों से वार्ता की जा रही है, जल्द मामला निस्तारित कर कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।'

0 रविन्द्र कुमार, ़िजलाधिकारी

फाइल : राजेश शर्मा

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


झाँसी-खजुराहो मार्ग के विलेन बने 6 दुकानदार - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...