ख़बर सुनें
1.86 करोड़ से बनेंगे संपर्क मार्ग, हजारों ग्रामीणों को मिलेगी राहत
विज्ञापन
हापुड़। जिले के हापुड़, सिंभावली, गढ़ ब्लॉक क्षेत्र में गांवों को जोड़ने वाले तीन मुख्य संपर्क मार्गों के निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। 1.86 करोड़ से इनका निर्माण होगा, पीडब्ल्यूडी इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। हजारों ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।
हापुड़ ब्लॉक में गांव भटैल से झंडा तक दो किलोमीटर, सिंभावली ब्लॉक में हरोड़ा मार्ग से बंगौली हाजीपुर तक 3.85 किलोमीटर, गढ़ ब्लॉक के अब्दुल्लापुर से भगवंतपुर तक 6.3 किलोमीटर मार्ग जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, यह मार्ग करीब 40 गांवों के संपर्क मार्ग भी हैं। जिनसे होकर गुजरने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने शासन को इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। शासन से हरी झंडी मिल गई है, हापुड़ ब्लॉक में 62.80 लाख, सिंभावली ब्लॉक में 44.90 लाख, गढ़ में 78.92 लाख रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण शुरू होगा।
इन गांवों को मिलेगा लाभ-
मुरादपुर, हाजीपुर, बंगौली, कुराना, दरियापुर, मीरपुर, बिरमपुर, सिंभावली, शाहपुर चौधरी, अब्दुल्लापुर, नया गांव, इनायतपुर, कुतुबपुर, अहमदनगर, भटैल, बनबोई, अयादनगर, अकबरपुर, सांवई, हुमांयुपुर, हसनपुर काकड़, भिकनुपर, सांवई।
-राज्य सड़क निधि से होगा कार्य-
जिले के तीनों ब्लॉकों में राज्य सड़क निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा। शासन से स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। -जोध कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी
हापुड़। जिले के हापुड़, सिंभावली, गढ़ ब्लॉक क्षेत्र में गांवों को जोड़ने वाले तीन मुख्य संपर्क मार्गों के निर्माण को शासन से मंजूरी मिल गई है। 1.86 करोड़ से इनका निर्माण होगा, पीडब्ल्यूडी इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। हजारों ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।
हापुड़ ब्लॉक में गांव भटैल से झंडा तक दो किलोमीटर, सिंभावली ब्लॉक में हरोड़ा मार्ग से बंगौली हाजीपुर तक 3.85 किलोमीटर, गढ़ ब्लॉक के अब्दुल्लापुर से भगवंतपुर तक 6.3 किलोमीटर मार्ग जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, यह मार्ग करीब 40 गांवों के संपर्क मार्ग भी हैं। जिनसे होकर गुजरने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने शासन को इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। शासन से हरी झंडी मिल गई है, हापुड़ ब्लॉक में 62.80 लाख, सिंभावली ब्लॉक में 44.90 लाख, गढ़ में 78.92 लाख रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण शुरू होगा।
इन गांवों को मिलेगा लाभ-
मुरादपुर, हाजीपुर, बंगौली, कुराना, दरियापुर, मीरपुर, बिरमपुर, सिंभावली, शाहपुर चौधरी, अब्दुल्लापुर, नया गांव, इनायतपुर, कुतुबपुर, अहमदनगर, भटैल, बनबोई, अयादनगर, अकबरपुर, सांवई, हुमांयुपुर, हसनपुर काकड़, भिकनुपर, सांवई।
-राज्य सड़क निधि से होगा कार्य-
जिले के तीनों ब्लॉकों में राज्य सड़क निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा। शासन से स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। -जोध कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी
1.86 करोड़ से बनेंगे संपर्क मार्ग, हजारों ग्रामीणों को मिलेगी राहत - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment