Rechercher dans ce blog

Sunday, December 5, 2021

मुरादाबाद-नैनीताल मार्ग पर लगा जाम, लोग परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

टांडा। नगर के मुरादाबाद-नैनीताल मार्ग रविवार को एक बार फिर जाम की गिरफ्त में आ गया।चार घंटे तक लगे जाम से वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गईं। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली से नैनीताल समेत उत्तराखंड के अन्य शहरों में जाने वाले पर्यटकों और दैनिक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन

टांडा के मध्य से गुजरने वाला नैनीताल-मुरादाबाद मार्ग नैनीताल जाने वाले पर्यटकों का सबसे पसंदीदा और छोटा मार्ग है। वाया बिलासपुर होकर नैनीताल जाने में टांडा मार्ग के इतर पर्यटकों को 40 से 50 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। जिसके कारण मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। लेकिन, वाहनों के अत्यधिक दबाव के बाद भी पुलिस, तहसील प्रशासन और नगर पालिका मुख्य मार्ग पर मौजूद अस्थाई अतिक्रमण, मार्ग के दोनों ओर लगे खंभे और दुकानों के आगे खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करता। जिसके कारण नगर के मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है। रविवार को सुबह ग्यारह बजे से शाम करीब चार बजे तक भारी लोड के वाहनों, गन्ने की ट्रालियों के चलते मार्ग पर जाम लगा रहा। घंटों वाहन रेंगते रहे जिससे पर्यटक और दैनिक यात्री भी परेशान हो गए। देर शाम जब वाहनों का आवागमन कम हुआ तो मार्ग सुचारु हो सका।

Adblock test (Why?)


मुरादाबाद-नैनीताल मार्ग पर लगा जाम, लोग परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...