Rechercher dans ce blog

Monday, December 6, 2021

शीश मार्ग यात्रा का नगर में पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बागपत। गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर सोमवार को नगर में शीश मार्ग यात्रा निकाली गई। यात्रा का नगर में जगह-जगह सर्वसमाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में नगर के सर्वसमाज के लोगों ने भाग लिया। जैन अतिथि भवन में लंगर कर प्रसाद वितरित किया गया।
विज्ञापन

नगर की जैन धर्मशाला में गुरु तेग बहादुर की शहादत पर विशाल नगर कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें दिल्ली के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों से आए ग्रंथियों ने गुरु तेग बहादूर के जीवन पर प्रकाश डाला। धर्मशाला में कीर्तन दीवान व गुरु तेग बहादूर का दरबार लगाकर अन्य प्रदेश व जनपदों से आए लोगों को सरोपा भेंटकर स्वागत किया गया।
गुरुद्वारा शीशगंज साहिब दिल्ली से चलकर शीश मार्ग यात्रा बागपत पहुंची। यात्रा नगर के राष्ट्र वंदना चौक से शुरू होकर होलिका चौक, शौकत मार्केट, गांधी बाजार, सर्राफा बाजार, यमुना रोड से गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब यमुना रोड पहुंची। जहां पर गुरद्वारे में अरदास हुई और गुरु प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत शीश मार्ग यात्रा कोर्ट रोड से होते हुए नगर के जैन अतिथि भवन पहुंची। वहां पर गुरु की अरदास के बाद लंगर कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर नंदलाल डोगरा, शादीलाल खुराना, जीत सिंह, गोपालदास नारंग, हिमांशु गुलियानी, मोहित, दीपक सिंधी, राजेश खुराना, लोट्टा उर्फ सचिन, अमन, मोंटी, सुरेन्द्र कुमार, सुनील खुराना, मोहित खट्टर, रोहन, ग्रवित अरोड़ा, कुनाल, तनिष्क, मोनू, सोनू ठेकेदार, हर्ष, गुन्नु, चुन्नु, संयम, सुमित, दीपू, तुषार, वैभव, भरत मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


शीश मार्ग यात्रा का नगर में पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...