Rechercher dans ce blog

Monday, December 6, 2021

नाली ओवरफ्लो होने से पानी महावीर मार्ग पर फैला, दुकानदार परेशान - अमर उजाला

बाजार की सड़क पर फैला नालियों का पानी । संवाद - फोटो : Narnol

ख़बर सुनें

महावीर मार्ग पर ठाकुरजी मंदिर के पास नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। जिससे न केवल दुकानदारों को, बल्कि राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों की बार-बार शिकायत के बाद भी इस समस्या को समाधान नहीं होने से लोगों में रोष बना हुआ है। क्योंकि गंदा पानी उनकी दुकानों के सामने से बहने के कारण ग्राहक भी नहीं आते हैं। इससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। दुकानदारों ने नगर परिषद से नालियों की सफाई करवाने की मांग की है।
विज्ञापन

दिनेश सोनी, नवीन राव, राजेश कुमार, दुलीचंद सैनी, मनीष बंसल, सतीश बंसल, महेश शर्मा, पंकज गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, राहुल वर्मा ने बताया कि उक्त मार्ग पर नालियों की सफाई नहीं होने से वे अवरुद्ध हो गई हैं। जिसकी वजह से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। कई जगह तो सड़क पर पानी भरा हुआ है। इससे स्थानीय दुकानदारों को काफी समस्या हो रही है, क्योंकि गंदे पानी के कारण दिनभर दुर्गंध आती रहती है। दुकानों के सामने पानी भरने से उनकी दुकानों पर नहीं आते हैं।
दुकानदारों का कहना है कि कुछ लोगों ने नाली पर अतिक्रमण कर बंद कर दिया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा है।
गाड़ियों के आने-जाने से लोगों के ऊपर पड़ते हैं छींटे
नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने व जमा होने से स्थानीय दुकानदारों को परेशानी हो रही है। क्योंकि वाहनों के आवागमन के कारण गंदे पानी के छींटे उनकी दुकान में आते हैं। वहीं बाजार से गुजरने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। क्योंकि शादियों का सीजन होने के कारण प्रतिदिन काफी लोग बाजारों में खरीदारी के लिए आते हैं। दुकानदारों ने बताया कि यह समस्या पिछले एक पखवाड़े से बनी हुई है, जबकि नगर परिषद सफाई कर्मचारियों से प्रतिदिन नालियों की सफाई के लिए गुहार लगाई जाती है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
दुकानदारी हो रही प्रभावित
सफाई के अभाव में नालियां अवरुद्ध हो गई हैं, जिनका गंदा पानी ओवरफ्लो होकर उनकी दुकानों के बाहर भर रहा है। जिससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। नवीन राव, दुकानदार।
एक पखवाड़े से बनी है समस्या
पिछले एक पखवाड़े से यह समस्या बनी हुई है। नगर परिषद कर्मचारियों को भी कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। राजेश कुमार, दुकानदार।
दुकानदार ही नहीं राहगीर भी हैं परेशान
नगर परिषद अधिकारियों को संज्ञान में लेकर उक्त समस्या का जल्द समाधान करवाना चाहिए। क्योंकि इससे न केवल दुकानदार परेशान है, बल्कि बाजार में आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। वीरेंद्र कुमार, दुकानदार।

Adblock test (Why?)


नाली ओवरफ्लो होने से पानी महावीर मार्ग पर फैला, दुकानदार परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...