जागरण संवाददाता, राउरकेला : मधुसूदन मार्ग की जर्जर सड़क से दुकानदारों सहित राहगीरों को निजात मिल गई है। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को मधुसूदन मार्ग से ट्रैफिक गेट चौक तक जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया। इसके लिए सुबह से उक्त मार्ग को दोनों तरफ से अवरोध कर काम शुरू किया गया। इस कारण लोगों को जीटी लेन रोड तथा बिसरा चौक से घूम कर लोगों को मुख्य मार्ग आना जाना पड़ा। लेकिन सड़क निर्माण के एक दिन पूर्व इस रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों को विभाग की ओर से कोई सूचना नही दिए जाने से उनमें नाराजगी देखी गई। दुकानदारों का कहना था कि वे लोग सड़क निर्माण कार्य का विरोध नही कर रहे है। लेकिन विभाग की ओर से एक दिन पूर्व सूचित किए जाने पर लोग पहले से ग्राहकों को दूसरे रास्ते से आने को बोल सकते थे। मोबाइल मेडिकल वैन से लाभान्वित हुए लाखों लोग : अप्रैल 2017 से नवंबर 2021 तक कुल 16,34,782 लोग एमएमवी से लाभान्वित हुए हैं। इसकी जानकारी जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने ट्विट कर दी है। कहा कि जनता के दरवाजे पर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 25 मोबाइल मेडिकल वैन (एमएमवी) सुंदरगढ़ जिले के सभी 17 ब्लॉकों में डीएमएफ कोष से मुहैया कराए गए है। जेपी हास्पिटल कैंटीन को मिला थ्री स्टार : राउरकेला स्मार्ट सिटी में ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत जेपी हॉस्पिटल कैंटीन को ईट राइट कैंपस के रूप में 3 स्टार से सम्मानित किया गया है। भोजन तैयार करने में स्वच्छता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह प्रमाण पत्र एफएसएसआइ इंडिया द्वारा जारी किया गया है।
Edited By: Jagran
मधुसूदन मार्ग से लेकर ट्रैफिक गेट तक बनी सड़क - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment