ख़बर सुनें
रायबरेली। शहर में बदहाल बाईपास के सुदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बजट मिलने के बाद इसमें सुधार कराया जाएगा।
विज्ञापन
यह सड़क नगर पालिका परिषद की है, लेकिन काम लोक निर्माण विभाग करवाएगा। त्वरित विकास योजना के तहत इस्टीमेट भेजा गया है। बाईपास का सुधार होने से तकरीबन 10 हजार लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
शहर में जाम की समस्या को देखते करीब पांच साल पहले पुलिस लाइन चौराहे से मामा चौराहे तक चौड़ीकरण कराया गया था। काम पूरा होने के बाद सड़क को एनएनएआई ने नगर पालिका परिषद को हैंडओवर कर दिया था।
बाईपास बनाने का मुख्य मकसद था कि शहर के अंदर से भारी वाहनों को निकालने के बजाय इससे निकाला जाए। मार्ग का रखरखाव न होने और भारी वाहनों के निकलने से इसमें जगह-जगह हो गड्ढे गए हैं।
इससे भारी वाहन शहर के अंदर से निकल रहे हैं। इससे जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। बदहाल मार्ग से लोग हिचकोले खाते हुए निकलते हैं।
ओवरब्रिज का एप्रोच होगा दुरुस्त
इसी बाईपास मार्ग पर मामा चौराहों पर रेलवे क्रासिंग पर चार साल पहले ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है। जो रायबरेली-प्रयागराज हाईवे को जोड़ता है।
हाईवे की तरफ पुल का एप्रोच में बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसमें आए दिन वाहन फंस जाते हैं। लोक निर्माण गड्ढा भरवा कर मार्ग सुधारेगी जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
नगर पालिका परिषद छोटे मार्गों का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराता है। पुलिस चौकी इंदिरा नगर से पुलिस लाइन चौराहे तक बाईपास 12 मीटर चौड़ा और करीब तीन किलोमीटर लंबा है। त्वरित विकास योजना के तहत सुदृढ़ीकरण का इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। बजट मिलने पर कार्य शुरू कराया जाएगा।
- राजेश कुमार यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग
यह सड़क नगर पालिका परिषद की है, लेकिन काम लोक निर्माण विभाग करवाएगा। त्वरित विकास योजना के तहत इस्टीमेट भेजा गया है। बाईपास का सुधार होने से तकरीबन 10 हजार लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
शहर में जाम की समस्या को देखते करीब पांच साल पहले पुलिस लाइन चौराहे से मामा चौराहे तक चौड़ीकरण कराया गया था। काम पूरा होने के बाद सड़क को एनएनएआई ने नगर पालिका परिषद को हैंडओवर कर दिया था।
बाईपास बनाने का मुख्य मकसद था कि शहर के अंदर से भारी वाहनों को निकालने के बजाय इससे निकाला जाए। मार्ग का रखरखाव न होने और भारी वाहनों के निकलने से इसमें जगह-जगह हो गड्ढे गए हैं।
इससे भारी वाहन शहर के अंदर से निकल रहे हैं। इससे जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। बदहाल मार्ग से लोग हिचकोले खाते हुए निकलते हैं।
ओवरब्रिज का एप्रोच होगा दुरुस्त
इसी बाईपास मार्ग पर मामा चौराहों पर रेलवे क्रासिंग पर चार साल पहले ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है। जो रायबरेली-प्रयागराज हाईवे को जोड़ता है।
हाईवे की तरफ पुल का एप्रोच में बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसमें आए दिन वाहन फंस जाते हैं। लोक निर्माण गड्ढा भरवा कर मार्ग सुधारेगी जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
नगर पालिका परिषद छोटे मार्गों का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराता है। पुलिस चौकी इंदिरा नगर से पुलिस लाइन चौराहे तक बाईपास 12 मीटर चौड़ा और करीब तीन किलोमीटर लंबा है। त्वरित विकास योजना के तहत सुदृढ़ीकरण का इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। बजट मिलने पर कार्य शुरू कराया जाएगा।
- राजेश कुमार यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग
आठ करोड़ से संवरेंगे बाईपास के मार्ग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment