Rechercher dans ce blog

Saturday, December 4, 2021

परिक्रमा मार्ग पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

खोही (चित्रकूट)। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग से सटे कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें परिक्रमा मार्ग मेें प्राचीन कामदगिरी स्थान व लक्ष्मण पहाड़ी के पास दुकानदारों की अस्थाई दुकानें तोड़ी गई। इसके अलावा अस्थायी अतिक्रमण को भी तोड़कर हटाया गया।
विज्ञापन

धर्मनगरी के कामदगिरी परिक्रमा मार्ग में कई स्थानों पर अतिक्रमण होने से श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए मप्र क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग में शनिवार को अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
अतिक्रमण कर बनाई गई कई दुकानों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। परिक्रमा मार्ग में रखी गुमटियों व टीन टप्पर में दुकान खोलने वालों का भी समान हटवाया गया। मझगवा तहसील के एसडीएम पीएस त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत चित्रकूट के कर्मचारियों ने अतिक्रमण को हटवाया।

Adblock test (Why?)


परिक्रमा मार्ग पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...