मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
बागपत रोड रेलवे रोड जन आंदोलन समिति के पदाधिकारियों ने लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को एमडीए सचिव और एडीएम सिटी से मुलाकात की। ज्ञापन देकर लिंक मार्ग निर्माण की मांग पूरी कराए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह, मुकेश बंसल, अशोक गर्ग, सरदार राजेंद्र मोहन सिंह शामिल रहे। वह पहले एमडीए सचिव से फिर एडीएम सिटी से मिले। दोनों अधिकारियों से कहा कि करीब तीन दशकों से लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि लिंक मार्ग ही हजारों लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति दे सकता है।
लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एमडीए वीसी से मिलेगा। उनके सामने मांग रखेंगे और समिति के सभी लोग जानकारी करेंगे कि बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण को लेकर एमडीए की ओर से अभी तक क्या प्रयास किए गए है। इधर, आंदोलन की ट्रांसपोर्टरों के बाद स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।
लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर एमडीए सचिव-एडीएम सिटी से मिले - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment