Rechercher dans ce blog

Thursday, December 2, 2021

ललौली-अढ़ावल मार्ग 26 घंटे से जाम - अमर उजाला

ललौली-अढ़ावल मार्ग पर लाइन में खड़े ट्रक। संवाद - फोटो : FATEHPUR

ख़बर सुनें

बहुआ। ललौली-अढ़ावल मार्ग 26 घंटे से जाम है। यह जाम बुधवार दोपहर ओवरलोड ट्रकों की हुई चेकिंग के बाद से लगा है। दरअसल, चेकिंग की सूचना मिलते ही चालक ट्रकों को सड़क किनारे छोड़कर भाग गए थे। इन ट्रकों के खड़े होने के कारण आवागमन बाधित है।
विज्ञापन

बुधवार को एसडीएम सदर और खनिज अधिकारी की संयुक्त टीम ने अढ़ावल खदानों से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। टीम ने 58 ओवरलोड मौरंग लदे ट्रकों को सीज किया था।
इस दौरान कई ट्रक चालक अपने ट्रक ललौली-अढ़ावल मार्ग पर छोड़कर भाग गए थे। ऐसे में सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने इन ट्रकों को अभी तक नहीं हटवाया है।
ग्रामीण राकेश कुमार निषाद, रामभरोशे, श्रीपाल, बुद्धराज, रामस्वरूप, सूरजपाल आदि ने आरोप लगाया कि पुलिस व खदान संचालकों की वजह से रास्ता जाम है। इससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंस्पेक्टर ललौली ने ट्रकों को जल्द हटवाने की बात कही है।

Adblock test (Why?)


ललौली-अढ़ावल मार्ग 26 घंटे से जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...