Publish Date: | Thu, 02 Dec 2021 09:20 PM (IST)
कटनी। नईदुनिया प्रतिनिधि
नगर के मुख्य एवं अन्य मार्गो में सफाई कार्य कर साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये जा रहे हैं। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्ना वार्डो में डोर टू डोर कचरे के संग्रहण, मुख्य मार्गो के डस्टबिन की सफाई का कार्य किया जाकर संग्रहित कचरे को प्लांट भेजनें की कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की नागरिकों की सुविधा के लिए गुरुवार सुबह मुख्य स्टेशन रोड दिलबहार चौक, मिशन चौक, बस स्टेण्ड परिसर की सफाई के साथ ही बाहर मुख्य मार्गो के डिवाइडर के दोनों ओर, गल्ला मंडी मार्ग, इंदिरा नगर मुख्य मार्ग के डिवाईडर, महात्मा गांधी वार्ड के विभिन्ना मार्गो, शिवाजी वार्ड मुख्य मार्ग एवं सब्जी मंडी परिसर, घंटाघर प्वाइंट, सराफा बाजार, जैन स्कूल के पास डस्टबिन की सफाई, फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड के सामने मुख्य मार्ग, डन कॉलोनी के विभिन्ना स्थलों, लखेरा मुख्य मार्ग, नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बरगवां मुख्य मार्ग में धूल एवं मिट्टी से बचाव के लिए माधवनगर गेट के पास मुख्य मार्ग के किनारे पानी की सिंचाई की जाकर झाडू लगाकर धूल की सफाई, कावस जी वार्ड कृष्ण मंदिर के सामनें स्थित बस्ती, जिला पंचायत कार्यालय परिसर के अंदर एवं बाहर सफाई उपरान्त चूनें की लाईनिंग, संत कवरराम वार्ड स्थित पुत्री शाला स्कूल परिसर में कीटनाशक दवा के छिडकाव किया गया। नगर के सार्वजनिक नाले-नालियों के माध्यम से सुगम पानी की निकासी के लिए नगर के विभिन्ना स्थलों राममनोहर लोहिया वार्ड प्रजापति मोहल्ला, कावस जी वार्ड स्थित पाण्डे मोहल्ला राजू गुप्ता के घर के सामने, सी.एल.पी. पाठक वार्ड स्थित साईं मंदिर के पास सहित नगर के अन्य स्थलों की नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।
Posted By: Nai Dunia News Network
बरगवां मुख्य मार्ग में कराई गई सफाई - Nai Dunia
Read More
No comments:
Post a Comment