Rechercher dans ce blog

Thursday, December 2, 2021

चंडिका मंदिर मार्ग में नाली गड्ढे में तब्दील - Hindustan हिंदी

मुख्यमंत्री द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के आदेश दे रहे हैं, परंतु इसका पालन करने में अधिकारी अब भी लापरवाही कर रहे हैं। प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल चंडिका मंदिर को जाने वाले मोटर मार्ग में नाली ने गड्ढे का रूप ले लिया है, जिससे दुर्घटना की आषंका बनी हुई है। सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के आदेश देने का असर धरातल पर नहीं दिख रहा है, विभाग भी मात्र कुछ प्रमुख मार्गों के गड्ढे ही पाटकर औपचारिकता की जा रही है। भागीरथी से होते हुए चंडिका मंदिर को जाने वाले मार्ग में मंदिर के गेट के समीप तीव्र बैंड में एक ओर भीषण गड्ढे बने हुए हैं, जिसमें दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वाहन चालकों ने बताया कि जिस स्थान पर नाली में यह गड्ढा बना हुआ है, वहां पर तीव्र मोड़ है। अचानक से वाहन आने पर यदि कोई वाहन इस गड्ढे में चला गया तो इससे वाहन को नुकसान होगा तथा वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है। उन्होंने लोनिवि से नाली की मरम्मत किए जाने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


चंडिका मंदिर मार्ग में नाली गड्ढे में तब्दील - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...