ख़बर सुनें
सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग के नदावर पुल पर हादसे में शिक्षक की मौत
विज्ञापन
सलेमपुर। पिकअप की चपेट से बाइक सवार प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9.30 बजे सलेमपुर-मझौली मार्ग के नदावर घाट पुल पर हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक को हिरासत में और पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
भाटपाररानी थाना क्षेत्र के सोहनपार गांव निवासी शैलेंद्र द्विवेदी (48) प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। बृहस्पतिवार की सुबह देवरिया से बाइक लेकर गांव के लिए चले थे। सलेमपुर-मझौली मार्ग के नदावर पुल पर सामने से आ रहे पिकअप की चपेट में आ गए। बाइक समेत वह पुल के नीचे गिर पड़े। बाइक रेलिंग में फंस गई। आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला और सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शैलेंद्र द्विवेदी के पाकेट से मिले 45 हजार रुपये युवाओं ने पुलिस को सौंप दिया।
मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। शव देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बाबत कोतवाल नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुल की रेलिंग नहीं टूटा होता तो बच सकती थी शिक्षक की जान
नदावर पुल की रेलिंग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। रेलिंग टूटी होने से लोगों का कहना है कि रेलिंग ठीक होती तो शिक्षक पुल के नीचे नहीं गिरे होते और शायद उनकी जान बच जाती।
भागने के प्रयास में पिकअप ने कार को भी चपेट में लिया
हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भागने लगा। उसने आगे कार को भी चपेट में ले लिया। कार चालक ने दौड़ाकर पिकअप को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। वाहन स्वामी कुंती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सलेमपुर। पिकअप की चपेट से बाइक सवार प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। घटना बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9.30 बजे सलेमपुर-मझौली मार्ग के नदावर घाट पुल पर हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक को हिरासत में और पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
भाटपाररानी थाना क्षेत्र के सोहनपार गांव निवासी शैलेंद्र द्विवेदी (48) प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। बृहस्पतिवार की सुबह देवरिया से बाइक लेकर गांव के लिए चले थे। सलेमपुर-मझौली मार्ग के नदावर पुल पर सामने से आ रहे पिकअप की चपेट में आ गए। बाइक समेत वह पुल के नीचे गिर पड़े। बाइक रेलिंग में फंस गई। आसपास के लोगों ने उन्हें निकाला और सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शैलेंद्र द्विवेदी के पाकेट से मिले 45 हजार रुपये युवाओं ने पुलिस को सौंप दिया।
मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। शव देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बाबत कोतवाल नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुल की रेलिंग नहीं टूटा होता तो बच सकती थी शिक्षक की जान
नदावर पुल की रेलिंग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। रेलिंग टूटी होने से लोगों का कहना है कि रेलिंग ठीक होती तो शिक्षक पुल के नीचे नहीं गिरे होते और शायद उनकी जान बच जाती।
भागने के प्रयास में पिकअप ने कार को भी चपेट में लिया
हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भागने लगा। उसने आगे कार को भी चपेट में ले लिया। कार चालक ने दौड़ाकर पिकअप को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। वाहन स्वामी कुंती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग के नदावर पुल पर हादसे में शिक्षक की मौत - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment