Rechercher dans ce blog

Friday, March 19, 2021

शहीद दिनेश मार्ग के डामरीकरण को दो माह की मोहलत - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, चकराता: पिछले एक दशक से बदहाल पड़े सीमावर्ती बंगाण क्षेत्र के भुटाणू-मैंजणी-किरोली मार्ग के सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग जोर पकड़ रही है। कारगिल शहीद दिनेश रावत के नाम से घोषित इस मार्ग की हालत सुधारने को स्थानीय ग्रामीणों ने बीते 12 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने जल्द कार्य पूर्ण न होने की दशा में आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी थी। हरकत में आए प्रशासन ने पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता की और डीपीआर बनाने को दो माह का समय मांगा।

करीब नौ गांवों की सैकड़ों ग्रामीण जनता को सड़क सुविधा से जोड़ने वाले शहीद दिनेश मार्ग की हालत काफी खराब है। त्यूणी बाजार से कुछ दूर आगे शरण गांव के पास जेपीआरआर हाईवे से जुड़े इस मार्ग की लंबाई करीब 19 किमी है। वर्ष 2007-8 में तत्कालीन सरकार ने इस मार्ग के निर्माण कार्य का जिम्मा कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग पुरोला को सौंपा था। कार्यदाई संस्था ने शुरुआती चरण में हुए सड़क कटिग कार्य को वर्ष 2011 में निपटा दिया। इसके बाद से ही डामरीकरण व सुधारीकरण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। तंत्र की उदासीनता से नाराज तीनों पंचायत के ग्रामीणों ने मैंजणी के पास मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने समस्या के जल्द समाधान न होने पर हाईवे को जाम करने की चेतावनी भी दी थी। हरकत में आए अधिकारियों ने नाराज ग्रामीणों को मनाने के प्रयास तेज किए। ग्रामीणों की पंचायत में पहुंचे प्रभारी तहसीलदार मोरी बीएल शाह, लोनिवि पुरोला के अधिशासी अभियंता इं. धीरेंद्र कुमार व पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता सुभाष डोभरियाल ने स्थानीय जनता की समस्या जानी। उन्होंने डामरीकरण कार्य की नए सिरे से डीपीआर बनाने को दो माह की मोहलत मांगी। कहा कि डीपीआर बनने से मार्ग के सुधारीकरण को सरकार से बजट की मांग की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों से दो टूक कहा अगर मामले में किसी तरह की हीलाहवाली बरती गई तो तीनों पंचायत के लोग उग्र आंदोलन कर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर भुटाणू की प्रधान रेखा पंवार, किरोली-पावली की प्रधान प्रमिला रावत, मैंजणी-गमरी के प्रधान अरुण रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह पंवार, पूर्व बीडीसी सदस्य केवला चौहान, पूर्व जिपं सदस्य परमेश्वरी रावत, अमर सिंह पंवार, सुरेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, जयंद्र पंवार, पुष्पा, वैजयंती, अमर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


शहीद दिनेश मार्ग के डामरीकरण को दो माह की मोहलत - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...