Rechercher dans ce blog

Friday, March 19, 2021

रूरा-शिवली मार्ग दो लेन बनाने के लिए चार करोड़ जारी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कानपुर देहात। रूरा-शिवली मार्ग दो लेन चौड़ा बनाने की मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी थी। साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क के लिए पहली किस्त चार करोड़ रुपये गुरुवार को आवंटित किए गए हैं। जल्द सड़क निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
विज्ञापन

कानपुर के कल्याणपुर, चौबेपुर व बिल्हौर को जिले से जोड़ने वाला रूरा-शिवली मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है। 18 किमी लंबा यह मार्ग संकरा होने से लोगों को माती मुख्यालय आने में अधिक समय लगता है। भारी वाहनों व व निजी बसों की आवाजाही है। ऐसे में कार या फिर दोपहिया वाहनों को ओवर टेक करने में दिक्कत होती है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। पिछले वर्ष फरवरी में सड़क चौड़ीकरण के लिए यातायात सर्वे कराया गया था। प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया।
दस दिन पूर्व इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दी थी। साथ ही यूपी सीएम ट्विटर हैंडल पर इसकी सूचना पोस्ट की थी। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4 करोड़ जारी किए गए है। शासन के लोक निर्माण अनुभाग-11 के अनुसचिव राजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया। लोक निर्माण विभाग के जेई एसके पाल ने बताया कि शासनादेश जारी हो गया है। वित्तीय मंजूरी के बाद पहली किस्त के तौर पर चार करोड़ रुपये जारी हुए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कराकर काम शुरू कराया जाएगा।
शिवली-रूरा मार्ग दो लेन बनने से माती मुख्यालय तक आवागमन सुगम होगा। यात्रा में समय कम लगेगा और हादसे भी बचेंगे। काम जल्द शुरू हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अफसरों से कहा गया है।
-प्रतिभा शुक्ला, विधायक, अकबरपुर-रनियां
सड़क किनारे के अस्थायी कब्जे हटाए जाएंगे
कानपुर देहात। रूरा-शिवली मार्ग किनारे आबादी वाले क्षेत्र में कई स्थानों पर लोगों ने अस्थायी निर्माण कर कब्जे कर लिए हैं। सड़क दो लेन बनने पर ये कब्जे हटाए जाएंगे। विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सड़क निर्माण के जरिए जरूरी सीमा के जद में आने वाले अतिक्रमण हटाए जाएंगे। आबादी क्षेत्र में जल निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नाली बनाई जाएगी।

Let's block ads! (Why?)


रूरा-शिवली मार्ग दो लेन बनाने के लिए चार करोड़ जारी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...