Rechercher dans ce blog

Wednesday, March 24, 2021

कप्तानगंज-सीवान रेल मार्ग पर चलेगी डेमू - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कप्तानगंज-सीवान रेल मार्ग पर चलेगी डेमू
विज्ञापन

शनिवार से ट्रेन चलने से यात्रियों को आवागमन में होगी सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
पडरौना/तमकुहीरोड। पूर्वोत्तर रेलवे ने कप्तानगंज-सीवान रेलमार्ग पर शनिवार से डेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। इसके पहले भी इस ट्रेन को एक मार्च से नियमित चलाने की घोषणा की थी, लेकिन ट्रेन नहीं चलाई गई थी। इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।
कप्तानगंज-सीवान रेलमार्ग पर नियमित चलने वाली गोरखपुर-पाटलिपुत्र व गोमतीनगर-छपरा कचहरी स्पेशल ट्रेन को छोड़ दिया जाए तो पिछले एक साल से इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन ठप है। इसके चलते बिहार के थावे, सीवान, तरयासुजान, दुदही, पडरौना समेत गोरखपुर तक की यात्रा करने में लोगों को तीन गुना किराया देना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत जिला मुख्यालय जाने वाले लोगों को होती है। 24 फरवरी को रेलवे बोर्ड ने एक मार्च से गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान रेल मार्ग पर एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो सका। अब एक बार फिर रेल प्रशासन ने गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान रेल मार्ग पर सभी स्टेशनों पर रुकने वाली डेमू ट्रेन संख्या 05153 को 27 मार्च से चलाने की घोषणा की है।
क्षेत्र के अशोक वर्मा, प्रभात मिश्र, संजय राय, मिंटू यादव आदि लोगों ने कहा कि ट्रेन का रेल विभाग की तरफ से जारी समयसारिणी के अनुसार संचालन होता है तो जिला मुख्यालय जाने वाले लोगों को राहत मिल सकती है। क्योंकि यह ट्रेन सीवान और गोरखपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी। एनई रेलवे बनारस के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु राव ने बताया कि रेल प्रशासन ने 27 मार्च से गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान रेल मार्ग पर डेमू ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है। तकनीकी दिक्कतों की वजह से पिछली बार घोषणा के बाद भी ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो सका था। इस ट्रेन को संचालित करने के लिए रेल विभाग की तरफ से समयसारिणी भी जारी कर दी गई है।
कब कहां पहुंचेगी ट्रेन
सीवान जंक्शन से सुबह 8:02 बजे डेमू ट्रेन खुलेगी। इसके बाद बिहार प्रांत के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 9:10 बजे तिनफेड़िया, 9:17 बजे तरयासुजान, 9:30 बजे तमकुहीरोड, 9:40 बजे गौरी श्रीराम, 9:47 बजे दुदही, 9:54 बजे चाफ, 10:02 बजे कठकुइयां, 10:13 बजे पडरौना, 10:26 बजे बड़हरागंज, 10:36 बजे रामकोला, 10:43 बजे लक्ष्मीगंज, 10:50 बजे मठिया बरघाट और 11:15 बजे कप्तानगंज होते हुए 13:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। शाम को सात बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर से चलकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात नौ बजकर 11 मिनट पर पडरौना और रात के पौने बारह बजे सीवान कचहरी पहुंचेगी।

Let's block ads! (Why?)


कप्तानगंज-सीवान रेल मार्ग पर चलेगी डेमू - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...