अगली स्टोरी
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुर | Published By: Newswrap
बाजपुर। ग्राम रेंहटा के ग्रामीणों ने वर्षों से जर्जर हालात में पहुंच चुके मार्ग व नाला निर्माण की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। तहसीलदार के कार्यालय में ज्ञापन भी दिया है।
लोगों ने कहा है कि लोग ग्रामसभा रेंहटा के अंतर्गत नई कॉलोनी में करीब 15 परिवार दशकों से रहते आ रहे हैं। पक्की सड़क स्थित रोहताश के घर के सामने से कॉलोनी में पातीराम के घर तक जाने वाला करीब 12 फीट चौड़ा 250 मीटर मार्ग वर्षों से जर्जर हालात में है। मार्ग पर पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था एवं नाली क निर्माण नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क में फैल गया है। इससे ग्रामीणों व बच्चों को स्कूल आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में पानी घरों में घुस जाता है स्थलीय निरीक्षण कर आरसीसी मार्ग एवं नाली निर्माण की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पार्वती देवी, रामबहादुर, रोहताश सिंह, भगवानदास, दुर्गा, रजनी, रेनू, पातीराम, बबलू सिंह, राजेश सिंह, जयप्रकाश, सुमन, बलवंत सिंह, मुन्ना लाल, शीला देवी आदि रहे।
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title:Raised demand for road and stream construction
मार्ग और नाला निर्माण की मांग उठाई - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment